IPL 2023: अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बने, लसित मलिंगा की बराबरी की
Amit Mishra: अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में अब तक 170 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
Amit Mishra IPL Stats: गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज अमित मिश्रा ने 1 खिलाड़ा को आउट किया. इस मैच में अमित मिश्रा ने 2 ओवर में 9 रन देकर अभिनव मनोहर का विकेट अपने नाम किया. वहीं, इस तरह अमित मिश्रा ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, अब आईपीएल इतिहास में अमित मिश्रा तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस फेहरिस्त में मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है. अमित मिश्रा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में यह मुकाम हासिल किया.
अमित मिश्रा ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड
लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच ईकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जा रहा है. इस मैच में अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में अब तक 170 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अमित मिश्रा ने 158 आईपीएल मैचों में यह कारनामा किया है. जबकि इस गेंदबाज की इकॉनमी 7.35 की रही है. इसके अलावा आईपीएल में अमित मिश्रा का स्ट्राइक रेट 23.77 रहा है.
आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ड्वेन ब्रॉवो
आईपीएल में अमित मिश्रा का बेस्ट बॉलिंग फिगर 17 रन देकर 5 विकेट है. वहीं, लसित मलिंगा की बात करें तो इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2009 से आईपीएल 2019 तक मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया. लसित मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए 122 मैचों में 170 विकेट झटके. लसित मलिंगा की इकॉनमी 7.14 की रही. जबकि इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाजी की स्ट्राइक रेट 19.79 रही. वहीं, लसित मलिंगा का बेस्ट बॉलिंग फिगर 13 रन देकर 5 विकेट रहा. हालांकि, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में ड्वेन ब्रॉवो टॉप पर हैं. ड्वेन ब्रॉवो के नाम 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा आईपीएल इतिहास में रवि अश्विन चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. रवि अश्विन ने अब तक आईपीएल में 159 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: हेनरिक क्लासेन की इस हरकत पर जड्डू को आया जमकर गुस्सा, कुछ इस अंदाज में निकाली भड़ास