Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 22वां मुकाबला उस समय काफी खास बन गया जब मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया. साल 2021 में मुंबई की टीम का हिस्सा बनने के बाद से अर्जुन के डेब्यू का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे थे, जिसके बाद अब इस सीजन में आखिरकार उन्हें यह मौका दिया गया. इस दौरान स्टेडियम में अपने भाई का समर्थन करने के लिए सारा तेंदुलकर भी मौजूद हैं.


मुंबई इंडियंस के लिए इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद मुंबई की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को सौंपी गई. अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर अर्जुन ने बल्लेबाजी को चकमा देने के साथ आउट के लिए जोरदार अपील भी की लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया. इस दौरान अर्जुन की गेंदबाजी को देखकर सारा का रिएक्शन भी काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


















अर्जुन ने अपने पहले आईपीएल मुकाबले के पहले ओवर में गेंद को स्विंग कराने में जरूर कामयाब होते दिखाई दिए लेकिन इस दौरान उनकी गेंदों की गति जरूर थोड़ा धीमी थी. अपने पहले ओवर में अर्जुन 130 की गति से गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए.


अर्जुन ने अभी तक खेले 7 प्रथम श्रेणी मुकाबले


आईपीएल में अब सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर पहली ऐसी पिता-पुत्र की जोड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने इस टी20 लीग में खेला है. अर्जुन को साल 2021 के सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में अर्जुन को अपनी टीम में शामिल किया था, इसके बाद साल 2022 के सीजन में उन्होंने 25 लाख रुपए में अर्जुन को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अर्जुन ने मुंबई की जगह पर गोवा की तरफ से अपना डेब्यू किया जिसमें अब तक वह 7 मैच खेलने के बाद बल्ले से जहां 547 रन बना चुके हैं वहीं गेंद से 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli: ''जिम्मेदारियों ने बड़ा बना दिया, वर्ना चीकू आज भी है बच्चा'', कोहली की फोटो पर फैन का इमोशनल कमेंट