IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दिसंबर के तीसरे हफ्ते में आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर नीलामी का आयोजन करने का प्लान बना रहा है. क्रिकबज की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर को हो सकता है. बीसीसीआई ने हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है.


बीसीसीआई ने आईपीएल के 16वें सीजन की नीलामी प्रक्रिया को लेकर फ्रेंचाइजी से बात की है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने नीलामी को लेकर शेड्यूल लगभग फाइनल कर लिया है. हालांकि इस बार नीलामी की प्रक्रिया छोटी ही रहेगी. नीलामी का आयोजन किस जगह होगा यह भी अभी तक फाइनल नहीं हो पायाहै. 


आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत को लेकर भी अभी तक स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है. लेकिन इस बात की संभावना अधिक है कि आईपीएल के 16वें सीजन का आयोजन मार्च के आखिरी हफ्ते में किया जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस बार पुराने फॉर्मेट के तहत ही आईपीएल का आयोजन होगा. इसका मतलब है कि टीमों को आधे मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने होंगे और आधे मैच बाहर. 


बजट में होगी बढ़ोतरी


नीलामी की प्रक्रिया के बारे में बात करें तो इस बार कुछ और बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. खिलाड़ियों की खरीद के लिए टीमों के पास कुल 95 करोड़ रुपये का बजट रहेगा. यह पिछले साल की तुलना में 5 करोड़ रुपये ज्यादा है. लेकिन टीमों का बजट इस बात से भी तय होगा कि उन्होंने कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया है. 


खिलाड़ियों के ट्रांसफर विंडो के बारे में भी अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है. अगले सीजन के लिए किसी भी खिलाड़ी का ट्रांसफर नहीं हुआ है. ट्रांसफर विंडो नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक जारी रहेगी. 


IND Vs AUS: ऋषभ पंत को जरूर मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, गिलक्रिस्ट ने बताई इसकी वजह