IPL 2023 Auction: ऑक्शन में कई गुमनाम खिलाड़ियों को मिली मोटी रकम, टीमों ने 80 प्लेयर्स पर खर्च किए 167 करोड़ रुपये
Indian Premier League Mini Auction 2023: आईपीएल के लिए 16वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. नीलामी से जुड़ी हुई हर एक अपडेट एबीपी न्यूज पर हासिल करें.
LIVE
![IPL 2023 Auction: ऑक्शन में कई गुमनाम खिलाड़ियों को मिली मोटी रकम, टीमों ने 80 प्लेयर्स पर खर्च किए 167 करोड़ रुपये IPL 2023 Auction: ऑक्शन में कई गुमनाम खिलाड़ियों को मिली मोटी रकम, टीमों ने 80 प्लेयर्स पर खर्च किए 167 करोड़ रुपये](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
आईपीएल 2023 को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है. इस बार आईपीएल में 405 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. हालांकि सभी 10 टीमों के पास 87 खिलाड़ियों के लिए ही जगह है. इस नीलामी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा पैसा है, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स को महज 7 करोड़ रुपये में अपने 11 स्लॉट भरने हैं.
आईपीएल के 16वें सीजन की नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करावाया था. रजिस्ट्रेशन करवाने वालों में 714 भारतीय और 277 विदेश खिलाड़ी शामिल थे. लेकिन 991 खिलाड़ियों में से 10 टीमों ने 369 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया. इसके अलावा 36 अन्य खिलाड़ियों को नीलामी से जोड़ने की भी रिक्वेस्ट की गई. इस तरह कुल अब कुल 405 खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं.
इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके अलावा 132 विदेशी खिलाड़ी भी नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं. इतना ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. इन 405 खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो इनमें से 119 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है. 282 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.
10 फ्रेंचाइजी टीमों के पास कुल 87 खिलाड़ियों की जगह खाली हैं. इन 87 में से 30 ही विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली है. हालांकि विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले हैं. 19 खिलाड़ियों की बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये हैं. 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइज में 11 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. 20 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने नीलामी के लिए अपना बेस प्राइज एक करोड़ रुपये रखा है.
बजट की बात करें तो सभी 10 टीमों के पास 206.5 करोड़ रुपये हैं. हैदराबाद 42.25 करोड़ के बजट के साथ नीलामी में हिस्सा लेगी. केकेआर के पास सिर्फ 7 करोड़ रुपये ही बचे हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 19 करोड़ रुपये के बजट में 5 स्लॉट भरने हैं.
आखिरी राउंड में भी अनसोल्ड रहे वेन पर्नेल
वेन पर्नेल आखिरी राउंड में भी अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था.
एकांत सेन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. वे अंत में भी अनसोल्ड रहे.
केकेआर ने शाकिब को खरीदा
शाकिब अल हसन को कोलकाता ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
रूट को राजस्थान ने खरीदा
जो रूट का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था. उन्हें ऑक्शन के आखिरी राउंड में राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस पर खरीदा.
राजस्थान, पंजाब और कोलकाता के खाली हैं स्लॉट
आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन खत्म होने की ओर है. लेकिन अभी पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के स्लॉट खाली हैं. लिहाजा ऑक्शन खत्म होने से पहले एक और राउंड हो सकता है.
अनसोल्ड रहे प्रशांत सिंह
ल्यूक वुड, प्रशांत चोपड़ा और आकाश सिंह अनसोल्ड रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)