IPL 2023 Batting Stats: स्ट्राइक रेट और बैटिंग एवरेज में धोनी सबसे आगे, छक्के जमाने में डुप्लेसिस नंबर-1; 10 बड़े आंकड़े
IPL 2023 Interesting Stats: एमएस धोनी इस IPL सीजन 6 पारियों में 5 बार नाबाद रहे हैं. बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट में वह टॉप पर हैं.
![IPL 2023 Batting Stats: स्ट्राइक रेट और बैटिंग एवरेज में धोनी सबसे आगे, छक्के जमाने में डुप्लेसिस नंबर-1; 10 बड़े आंकड़े IPL 2023 Batting Stats Most Sixes Fours Best Strike Rate Batting Average MS Dhoni IPL 2023 Batting Stats: स्ट्राइक रेट और बैटिंग एवरेज में धोनी सबसे आगे, छक्के जमाने में डुप्लेसिस नंबर-1; 10 बड़े आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/b71b12a96a4f8ae9c8b07c80fb49900c1682932628736300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023 Top Batting Stats: IPL 2023 की ऑरेंज कैप अब राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास आ गई है. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर हैं. यह युवा बल्लेबाज अब तक 9 पारियों में 428 रन जड़ चुका है. इस खास आंकड़े के अलावा बल्लेबाजी से जुड़े अन्य अहम आंकड़ों में एमएस धोनी और फाफ डुप्लेसिस जैसे दिग्गज बल्लेबाज पहले पायदान पर हैं. ये आंकड़े क्या-क्या हैं, यहां जानें...
1. सबसे ज्यादा चौके: यशस्वी जायसवाल इस सीजन 56 चौके जड़कर टॉप पर काबिज़ हैं.
2. एक पारी में सबसे ज्यादा चौके: CSK सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 अप्रैल को हुए मुकाबले में 16 चौके जमाए.
3. सबसे ज्यादा छक्के: RCB कैप्टन फाफ डुप्लेसिस इस सीजन 27 छक्के जमा चुके हैं.
4. एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के: CSK ओपनिंग बैटर ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 मार्च को खेले गए IPL 2023 के ओपनिंग मैच में GT के खिलाफ 9 छक्के जड़े.
5. सबसे ज्यादा फिफ्टी: RCB के फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली व CSK के डेवोन कॉनवे इस सीजन 5-5 फिफ्ट जमा चके हैं.
6. कितने लगे शतक: IPL 2023 में अब तक हैरी ब्रूक, वेंकटेश अय्यर और यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया है.
7. सबसे बड़ा स्कोर: यहां भी यशस्वी सबसे आगे हैं. उन्होंने 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलआप 62 गेंद पर 124 रन की पारी खेली.
8. सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: CSK कप्तान एमएस धोनी इस बार 211.42 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. वह इस सीजन में एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा है.
9. एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 357.14 की स्ट्राइक रेट से रन जमाए. उन्होंने 7 गेंद पर 25 रन की पारी खेली.
10. बेस्ट बल्लेबाजी औसत: इस मामले में भी माही आगे हैं. एमएस धोनी ने इस सीजन में 74 रन बनाए हैं. वह केवल एक बार आउट हुए हैं. 9 मैचों की 6 पारियों में 5 बार वह नाबाद पवेलियन लौटे. ऐसे में उनका बल्लेबाजी औसत 74 है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)