BCCI ने लिया बड़ा फैसला, IPL मैचों की टाइमिंग में किया बदलाव, अगले सीजन अब इतने बजे शुरू होंगे मुकाबले
बीसीसीआई ने संभावित ब्रॉडकास्टर को सूचित किया है कि अगले साल से आईपीएल के रात के मुकाबले 8 बजे से और दोपहर के मैच 4 बजे से शुरू किए जाएंगे. बोर्ड कोशिश करेगा कि 16वें सीजन में ज्यादा डबल हेडर न हों.
IPL 2023 timing: आईपीएल का 15वां सीजन इस समय अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने संभावित ब्रॉडकास्टर को सूचित किया है कि अगले साल से आईपीएल के रात के मुकाबले 8 बजे से और दोपहर के मैच 4 बजे से शुरू किए जाएंगे. साथ ही बीसीसीआई ने यह भी कहा कि वह कोशिश करेंगे कि 16वें सीजन में ज्यादा डबल हेडर मुकाबले न हों.
बीसीसीआई ने जारी की विज्ञप्ति
अभी तक आईपीएल में दोपहर के मुकाबले 3:30 बजे से और शाम के मुकाबले 7:30 बजे शुरू होते हैं. दोपहर के मुकाबलों के लिए 3 बजे जबकि रात के मैच के लिए 7 बजे टॉस होता है. मौजूदा सीजन में 12 डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2023-27 यानी पांच सालों के लिए लीग के टेलीविजन और डिजिटल अधिकारों के लिए बोली लगाने के इच्छुक पार्टियों के लिए एक विज्ञप्ति जारी की. बोर्ड ने इसमें कहा, "अगले सीजन से शुरू होने वाले आईपीएल के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे और रात 8 बजे शुरू होंगे."
आईपीएल के पहले 10 साल के ब्रॉडकास्ट साइकिल में मैच शाम 4 और रात 8 बजे से ही शुरू होते थे. लेकिन 5 साल के दूसरे साइकिल में ब्रॉडकॉस्टर स्टार स्पोर्ट्स के अनुरोध पर मैच के शुरुआती समय में बदलाव किया गया था. स्टार का कहना था कि शाम 7.30 बजे प्राइम टाइम में अतिरिक्त 30 मिनट का समय होगा, जिससे दर्शकों के संख्या बढ़ेगी. स्टार स्पोर्ट्स ने 2018 से 2022 के मीडिया राइट्स के लिए बोर्ड को 16,347 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.
इस बीच बीसीसीआई ने आईटीटी दस्तावेज खरीदने की आखिरी तारीख 10 दिन बढ़ा दी है. "विभिन्न इच्छुक पार्टियों के अनुरोधों के अनुसार, बीसीसीआई ने अब आईटीटी दस्तावेजों को खरीदने की तारीख 20 मई, 2022 तक बढ़ाने का फैसला किया है. स्टार इंडिया, वायकॉम 18, सोनी, अमेज़ॅन, ज़ी, ड्रीम 11, दक्षिण अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट्स और यूके में स्काई ने आईटीटी दस्तावेज़ खरीदा है.
ये भी पढ़ें...
KKR vs LSG: क्विंटन डिकॉक के शतक पर ऐसा था परिवार का रिएक्शन, वाइफ तो खुशी से झूम उठीं, फोटोज़ वायरल
IPL 2022: केएल राहुल के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड, कोहली और धवन के इस कीर्तिमान की बराबरी की