IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सहवाग ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Sehwag on Suryakumar: पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस में सूर्यकुमार के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ा बयान दिया है. वीरू का मानना है कि सूर्या को परमानेंट तीन नंबर पर खेलना चाहिए.
Virender Sehwag On Suryakumar Yadav: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि मुंबई इंडियंस में सूर्यकुमार यादव को परमानेंट तीन नंबर पर खेलना चाहिए. वीरू ने डिटेल में इसका कारण भी बताया.
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, स्काई (सूर्यकुमार यादव) "स्काई मुंबई इंडियंस के लिए स्थायी नंबर 3 हो सकते हैं, क्योंकि वह तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी, दोनों के अच्छे खिलाड़ी हैं."
इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि मुंबई इंडियंस लीग चरण के अंत में शीर्ष दो में बहुत अच्छी तरह से फिनिश कर सकती है और अपनी छठी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए खुद को एक अतिरिक्त मौका दे सकती है.
हरभजन ने कहा, "मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर साबित कर दिया है, यह एक चैंपियन टीम है और यह जानती है कि कैसे मजबूती से वापस आना है. लीग के पहले चरण में हारने के बाद लोग मुंबई की गिनती नहीं कर रहे थे, लेकिन एक बार जब यह टीम जीत के ट्रैक पर वापस आयी, तो फिर इसे रोकना मुश्किल हो गया. यह लीग चरण को शीर्ष दो में भी समाप्त कर सकती है."
भज्जी ने आगे कहा, "अगर मुंबई बाकी बचे दो गेम जीत लेती है, तो उसके 18 अंक हो जाएंगे. गुजरात के पहले से ही 18 अंक हैं और मुंबई को छोड़कर कोई अन्य टीम अब 18 अंक हासिल नहीं कर पाएगी."
आज लखनऊ से है मुंबई का मुकाबला
गौरतलब है कि आज लखनऊ के होमग्राउंड इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा. प्लेऑफ के नजरिए इस मैच को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी, उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाएगा.
मुबंई इंडियंस फिलहाल 12 मैचों में सात जीत के साथ 14 प्वाइंट्स लेकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं लखनऊ की टीम चौथे नंबर पर है. लखनऊ के अब तक 12 मैचों में 6 जीत के साथ 13 प्वाइंट्स हैं. उनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.