Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, Anil Kumble: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीज़न सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब तक कुछ खास नहीं गुज़रा है. टीम को अपने पहले दोनों मुकाबलों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. अब हैदराबाद की टीम आज पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी और पहली जीत की तलाश करेगी. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक खास सलाह दी है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी अब तक काफी खराब रही है, जिससे टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही उन्होंने आदिल रशीद का भी सही से इस्तेमाल नहीं किया है.
पंजाब के खिलाफ हैदराबाद के मैच से पहले अनिल कुंबले ने कहा, "यह अच्छी शुरूआत नहीं है. मैंने उन्हें अपने टॉप 4 में रखा है. वह एक अच्छी टीम है और उसके पास एक अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है, लेकिन वे चल नहीं पाए हैं. दोनों मैचों में उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें नीचा दिखाया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर भी वे ज्यादा रन नहीं बना पाए थे."
पूर्व भारतीय दिग्गज ने आगे कहा,"राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए वे रशीद को जोस बटलर के खिलाफ जल्दी नहीं ला पाए जबकि वह अपनी पारी की शुरूआत में लेग स्पिनर को खेलना पसंद नहीं करते हैं. यहां भी रशीद को पहले छह ओवर तक रोके रखा गया था. जब आपके पास बोर्ड पर केवल 121 रन हैं तो मुख्य स्पिनर का इस्तेमाल कीजिये. उन्हें कुछ चीजों पर मेहनत करने की जरूरत है, लेकिन सबसे पहले उन्हें अपनी बल्लेबाजी की समस्या को सुलझाना होगा."
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हैरी ब्रूक का लगातार फ्लॉप होना चिंता का विषय है. ब्रूक को फ्रेंचाइजी ने 14.25 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है, लेकिन इंग्लैंड का यह खिलाड़ी दोनों ही मैचों में बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सका है.
यह भी पढ़ें-