Ben Stokes Leaves CSK Camp: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में शानदार 77 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ चेन्नई ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह 17 अंकों के साथ बनाई. अब टीम 23 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में खेलने मैदान पर उतरेगी. चेन्नई को प्लेऑफ से पहले एक बड़ा झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा है.
लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद बेन स्टोक्स अब वापस अपने देश इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. स्टोक्स को सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला और वह कुल 15 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा स्टोक्स ने 1 ओवर गेंदबाजी की और 18 रन भी दिए.
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को 1 जून से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करनी है. इस टेस्ट मैच और इसके बाद शुरू होने वाली एशेज सीरीज की तैयारियों को लेकर स्टोक्स ने वापस जाने का फैसला किया. बेन स्टोक्स की वापसी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी.
चेन्नई को नहीं होगी बेन स्टोक्स की कमी अधिक महसूस
बेन स्टोक्स के वापस स्वदेश लौटने से चेन्नई सुपर किंग्स को अधिक उनकी कमी महसूस नहीं होगी. चेन्नई की टीम पिछले 4 लीग स्टेज के मैचों में बिना किसी बदलाव के खेलने मैदान पर उतरी है. अब क्वालीफायर-1 में भी इस बात की कम ही उम्मीद है कि सीएसके कोई बदलाव टीम में करेगी. आईपीएल के इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...
DC vs CSK: धोनी के लिए पागल हुए फैंस, कोटला पहुंचने से पहले बस को घेरा, देखें वायरल वीडियो