IPL के पहले ओवर में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं भुवनेश्वर कुमार, जानिए टॉप-5 में कौन-कौन शामिल
Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार अब तक आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. वो अब तक कुल 23 विकेट चटका चुके हैं.
Bhuvneshwar Kumar's IPL Record: आईपीएल 2023 का 34वां लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. गेंदबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अच्छी शुरुआत देखने को मिली. हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्व कुमार ने पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के फिलिप सॉल्ट को पवेलियन की राह दिखाई और टीम को पहला विकेट दिलाया. मौजूदा वक़्त में भुवनेश्वर कुमार IPL के पहले ओवर में सबसे ज़्यादा विकेट वाले गेंदबाज़ हैं.
आईपीएल के पहले ओवर में कायम है भुवनेश्वर कुमार का दबदबा
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में अब तक पहले ओवर में सबसे ज़्यादा 23 विकेट चटका चुके हैं. अब तक उन्होंने आईपीएल में कुल 106 बार पहला ओवर डाला है, जिसमें उन्होंने 23 की औसत से ही 23 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5 की रही है. वहीं उन्होंने 69.2 प्रतिशत डॉट गेंदें फेकी हैं.
आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़
- भुवनेश्वर कुमार- 23 विकेट.
- ट्रेंट बोल्ट- 21 विकेट.
- प्रवीण कुमार- 15 विकेट.
- संदीप शर्मा- 13 विकेट.
- ज़हीर खान- 12 विकेट.
दिल्ली और हैदराबाद के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा ये सीज़न
गौरतलब है कि अब तक दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2023 अच्छा नहीं गुज़रा है. प्वॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 9वें और दिल्ली आखिरी यानी 10वें स्थान पर मौजूद है. दोनों टीमें आज अपना-अपना 7वां मैच खेल रही हैं. अब तक खेले गए 6 मैचों में हैदराबाद ने 2 जीत अपने नाम की है, वहीं दिल्ली सिर्फ एक मैच जीतने में कामयाब हो सकी है. ऐसे में यहां से दोनों ही टीमों का प्लेऑफ तक पहुंचना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. वहीं आज खेले जा रहे मैच में कौन सी टीम बाज़ी मारती है, ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें...
Video: क्या महेंद्र सिंह धोनी दूसरी बार बनने वाले हैं पिता? जानिए फैंस के दावों में कितनी है सच्चाई