Glenn Maxwell-Josh Hazlewood to Miss Initial Stage: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत होने में सिर्फ एक दिन बाकी है. आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. ऐसे में फाफ डू प्लेसिस की टीम रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर को तगड़ा झटका लगा है. टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, जोश हेजलवुड चोट की वजह से शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेलेंगे. वहीं तूफानी बैटर ग्लेन मैक्सवेल का भी आरसीबी के लिए पहले मैच में खेलना संदिग्ध है. आरसीबी की टीम अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
कुछ मैचों में बाहर रहेंगे हेजलवुड
क्रिकेट डॉट कॉम एयू के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अभी एकलिस की चोट से उबरे नहीं हैं. जिसके चलते वह भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेले थे. फिट नहीं होने के चलते वह आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए शुरुआती मैचों में बाहर रह सकते हैं. बीते सीजन हेजलवुड आरसीबी के लिए किफायती गेंदबाज साबित हुए थे. आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी.
मैक्सवेल भी रहेंगे बाहर
उधर ग्लेन मैक्सवेल का भी मुंबई के खिलाफ होने वाले पहले मैच में खेलना मुश्किल है. ये पावर हिटर ऑलराउंडर अभी भी पैर की चोट से पूरी तरह उबरा नहीं है. नवंबर में उनके पैर में चोट लगी थी. ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बैली के मुताबिक, उन्हें अनुमानित समय से जल्दी चोट से उबरने का अनुभव हो रहा है. चोट के बाद उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की लेकिन सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे. अब उनका भी 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम से बाहर रहना तय है. आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी की टीम में शामिल होने के बाद मैक्सवेल ने कहा था कि उन्हें पैर की चोट से पूरी तरह ठीक होने में कुछ महीने का समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: क्या है 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम? आईपीएल में टीमें कैसे करेंगी इसका इस्तेमाल, जानिए यहां