MS Dhoni in IPL, MS Dhoni, MK Stalin: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की कमी नहीं है. मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह माही के चाहने वाले मिल ही जाते हैं. आईपीएल 2023 में मैदान कोई भी हो, कैप्टन कूल के फैंस वहां बड़ी संख्या में नजर आ रहे हैं. वह अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. इस बीच धोनी के एक नए फैन का खुलासा हुआ है, यह कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हैं. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने धोनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम कई धोनी बनाना चाहते हैं.
कई और धोनी तैयार करना चाहते हैं
चेन्नई में "तमिलनाडु चैंपियंस फाउंडेशन" और "मुख्यमंत्री ट्रॉफी" लोगो के लॉन्च पर सीएम एमके स्टालिन ने कहा, "तमिलनाडु में हर किसी की तरह, मैं भी एमएस धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे उम्मीद है कि तमिलनाडु का हमारा अडॉप्टेड सन सीएसके के लिए खेलना जारी रखेगा. वह लाखों भारतीय युवाओं के लिए एक प्रेरणा है. हम अपने तमिलनाडु से न केवल क्रिकेट में बल्कि सभी खेलों में कई और धोनी तैयार करना चाहते हैं." धोनी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
चेन्नई ने जीते 6 मैच
बता दें कि धोनी इन दिनों आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं. उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. CSK ने आईपीएल 2023 में अब तक 11 मैच खेले हैं और 6 में जीत प्राप्त की है. 13 अंकों के साथ चार बार की विजेता टीम पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर है. लीग के 16वें सीजन में धोनी ने 11 मैच की 7 पारियों में 76.00 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं. इस सीजन माही काफी नीचे बल्लेबाजी करने आ रहे हैं, ऐसे में उन्हें कुछ गेंदें ही खेलने का मौका मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:
MS Dhoni in IPL: क्या धोनी ने दे दिया रिटायरमेंट का इशारा? साइन की हुई जर्सी टीम को की गिफ्ट
IPL 2023: इंडियन फैंस को भला-बुरा कहने वाले हैरी ब्रूक की सहवाग ने लगा दी क्लास, सुनाई खरी-खोटी