IPL 2023: दिल्ली-हैदराबाद मैच के दौरान बवाल, फैंस के बीच चले लात-घूंसे, देखें वायरल VIDEO
IPL: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई. फैंस के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
DC vs SRH Fans Fight: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 40वां मैच 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने दिल्ली पर 9 रन से जीत दर्ज की. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 197 रन बनाए. जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन ही बना सकी. इस मैच का मजा उस वक्त किरकिरा हो गया जब दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस आपस में भिड़ गए. इन क्रिकेट फैंस के बीच जमकर लात-घूंसे भी चले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फैंस के बीच हुए जमकर मारपीट
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जा रहा था. इस दौरान दोनों टीमों के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दिल्ली और हैदराबाद के फैंस एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चला रहे हैं. हालांकि इस दौरान कुछ लोग उन्हें शांत करने की कोशिश करते दिखे. लेकिन क्रिकेट फैंस ने एक न सुनी. वे एक दूसरे के साथ लगातार मारपीट करते और घसीटते रहे.
अंतिम स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआत के 5 मैचों में लगातार हार मिली. इस दौरान उसे लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजराट टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों ने हराया. हालांकि इस बीच टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर वापसी की. लेकिन टीम को अपने आठवें मैच में हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 अंक के साथ 10वें यानी अंतिम स्थान पर है. लीग के 16वें सीजन में डेविड वॉर्नर की टीम ने 8 मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और 6 हारे हैं.
यह भी पढ़ें...
CSK vs PBKS: अर्शदीप-रबाडा के आगे खामोश हो जाता है ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, देखें कैसा रहा रिकॉर्ड