IPL 2023: अब फील्डिंग के दौरान बल्लेबाज़ को झांसा देना पड़ेगा भारी, तुरंत मिलेगी सज़ा! IPL में आया यह नया नियम
IPL 2023 New Rule: आईपीएल 2023 में फील्डिंग कर रही टीम के खिलाड़ियों को अनफेयर मूवमेंट करने से बचना होगा. अगर फील्डिंग के दौरान किसी खिलाड़ी ने बल्लेबाज को झांसा दिया तो अंपायर तुरंत टीम को सजा देगा.
IPL 2023 Unfair Movement Rule: दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित लीग आईपीएल 2023 का महासंग्राम शुरू होने जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला मुकाबला आज (31 मार्च) खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइंटस के बीच होगा. दोनों टीमों के दरमियान सीजन का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2023 काफी रोमांचक होने वाला है. 16वें सीजन में 5 नए नियम शामिल किए गए हैं. इनमें अनफेयर मूवमेंट का नियम भी शामिल है. इस नियम के लागू होने से फील्डिंग कर रही टीम को अब बल्लेबाज को झांसा देना महंगा पड़ेगा. इसके लिए अंपायर फील्डिंग कर ही टीम को तुरंत सजा भी देगा.
क्या है अनफेयर मूवमेंट रूल?
अब फील्डिंग कर रही टीम के खिलाड़ियों को बल्लेबाज को झांसा देना महंगा पड़ेगा. मैच के दौरान अगर कोई फील्डर या विकेटकीपर गेंद फेंके जाने के दौरान बल्लेबाज को झांसा देने की कोशिश करता है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल घोषित करेगा. इसके अलावा अंपायर बल्लेबाजी कर रही टीम को पेनल्टी के रूप में 5 रन भी देगा. इस नियम के लागू करने से फेक फील्डिंग पर भी नकेल कसेगी. आईपीएल 2023 में अनफेयर मूवमेंट का नियम लागू किया गया है.
क्या था आईसीसी का बयान?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस नियम को लागू करते समय कहा था कि कभी-कभी मैदान पर फील्डर ऐसा दिखावा करते हैं या ऐसी प्रतिक्रिया करते हैं जैसे गेंद उनके पास हो. जबकि गेंद उनके पास नहीं होती है. ऐसे में वे बल्लेबाज को झांसा (धोखा) देते हैं. बीते साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऐसी ही फेक फील्डिंग की थी जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. लेकिन तब अंपायर ने उन्हें कुछ नहीं कहा था. लेकिन अब इस तरह का अनफेयर मूवमेंट करने पर फील्डिंग कर रही टीम को पेनल्टी के रूप में 5 रन की सजा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: