Shah Rukh Khan Promised To Rinku Singh: बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान इन दिनों IPL 2023 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं. किंग खान को अब तक कई मैचों में मैदान से टीम का सर्थन करते हुए देखा गया है. वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह लगातार पांच छक्के मारने के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं. अब बल्लेबाज़ ने एक बड़ा खुलासा किया है. रिंकू सिंह ने बताया कि शाहरुख खान ने उनसे उनकी शादी में आने और डांस करने का वादा किया है. 


रिंकू सिंह की शादी में आएंगे शाहरुख खान


रिंकू सिंह ने गुजरात टाइंटस के खिलाफ खेले गए एक मैच में आखिरी ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर टीम को मैच जितवाया था. इस मैच के बाद शाहरुख खान ने अपने ट्वीटर के ज़रिए रिंकू सिंह के लिए पोस्ट भी की थी. वहीं अब, केकेआर और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के बाद रिंकू सिंह ने इस बात का खुलासा किया शाहरुख खान ने उन्हें उस रात बुलाया था. 


रिंकू ने इस बारे में बताया, “वो (शाहरुख खान) मेरी शादी के बारे में बात कर रहे थे.” रिंकू ने आगे बताया कि शाहरुख खान बता रहे थे, “लोग उन्हें अपनी शादियों में बुलाते हैं, लेकिन मैं नहीं जाता हूं. लेकिन मैं तुम्हारी शादी में आऊंगा और डांस करूंगा."






अब तक केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने दिखाई है शानदार फॉर्म


रिंकू सिंह अब तक इस सीज़न कुल 8 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 62.75 की औसत और 158.86 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 58* रनों का रहा है. रिंकू अब तक 15 चौके और 18 छक्के लगा चुके हैं. इसके अलावा फील्डिंग में भी कमाल करते हुए उन्होंने 5 कैच लपके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Rishabh Pant: ऋषभ पंत का ताजा फिटनेस अपडेट आया सामने, जानें कब होगी स्टार क्रिकेटर की मैदान पर वापसी