IPL 2023 Bowling Stats: IPL के इस सीजन में अब तक हर टीम 9 से 10 मुकाबले खेल चुकी है. कुल 74 मैच खेले जाने हैं, जिनमें से 46 मैच पूरे हो चुके हैं. यानी अब महज 18 मुकाबले खेले जाना बाकी हैं. IPL 2023 का दो-तिहाई हिस्सा पूरा होने के बाद गेंदबाजी के बड़े आंकड़ों में किस-किस खिलाड़ी टॉप पर काबिज़ है, यहां जानें...


1. सबसे ज्यादा मेडन: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अब तक इस सीजन में 28 ओवर फेंके हैं, जिनमें 3 ओवर मेडन रहे हैं.
2. सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स: गुजरात टाइटंस के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने इस सीजन में 210 गेंदें फेंकी हैं, जिनमें 119 गेंदें खाली रही हैं.
3. एक मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स: मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 मई को हुए मुकाबले में 24 में से 19 गेंदें डॉट फेंकी.
4. बेस्ट बॉलिंग एवरेज: RCB के तेज गेंदबाज जोश हेजलवूड ने इस सीजन में केवल तीन ही ओवर गेंदबाजी की है. यहां उन्होंने 15 रन देकर दो विकेट झटके हैं. इनका बॉलिंग एवरेज 7.50 रहा है.
5. बेस्ट इकोनॉमी रेट: यहां KKR के ऑलराउंडर अनुकूल रॉय आगे हैं. इन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की है और 4.75 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं.
6. एक मैच में बेस्ट इकोनॉमी रेट: मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 मई को हुए मैच में 4 ओवर में महज 2.75 की इकोनॉमी रेट से 11 रन खर्च किए. उन्होंने इस मुकाबले में चार विकेट भी चटकाए.
7. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वूड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 अप्रैल को हुए मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके.
8. बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट: यहां भी मार्क वूड नंबर-1 हैं. उन्होंने 96 गेंदें फेंकी और 11 विकेट चटकाए. यानी हर 8वीं-9वीं गेंद पर उन्होंने विकेट लिये. इनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 8.72 है.
9. एक मैच में बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट: KKR के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स के खिलाफ 14 अप्रैल को हुए मुकाबले में 13 गेंदें फेंकी और तीन विकेट चटकाए. इस मैच में उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 4.33 रहा.
10. हैट्रिक: इस सीजन अब तक एक ही हैट्रिक लगी है. गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान ने KKR के खिलाफ लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट झटके.


यह भी पढ़ें...


IPL में बीते एक दशक की सबसे धीमी दो पारियां, LSG के इन बल्लेबाजों के नाम हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड