IPL 2023, Breach In Players' Security: आईपीएल 2023 के बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी सेंध का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. यह सीज़न होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसके चलते टीमें अपने आधे मैच घरेलू मैदान पर और बाकी आधे मैच विरोधी टीमों के घरेलू मैदान पर खेल रही हैं. इसी के चलते टीमों को हर मैच के लिए अलग-अलग शहरों में जाना पड़ रहा है. इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मैच के लिए जिस होटल में आईपीएल की टीम रुकी थी, उसी होटल से 3 हिस्ट्रीशीटर्स को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो तीनों ही हिस्ट्रीशीटर एक ही होटल में आराम से ठहरे हुए थे, जहां आईपीएल की टीम रुकी हुई थी. लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तीनों ही आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है.  


कोहली समेत होटेल में रुके थे कई नामी प्लेयर्स, पुलिस ने कसा शिकंजा 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 अप्रैल को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मोहीला खेले गए मैच के लिए विराट समेत कई नामी खिलाड़ी आईटी पार्क में स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे. इसी बीच पुलिस विभाग को इसकी सूचना मिली और चंढीगढ़ की आईटी पार्क पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आईटी पार्क के एसएचओ रोहताश यादव की सतर्कता से रात करीब 10:30 बजे हिस्ट्रीशीटर पर शिकंजा कस उन्हें गिरफ्त में ले लिया गया. 


रिपोर्ट्स की माने तो होटल की पांचवीं मंज़िल पर कोहली समेत टीम के खिलाड़ी ठहरे हुए थे. वहीं, चौथी मंज़िल पर टीम के साथ आया हुआ स्टाफ रुका हुआ था और आरोपी होटल की तीसरी मंज़िल पर कमरा बुक कर रुके हुए थे. पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया. रिपोर्ट्स क मुताबिक, आरोपियों ने 1 दिन के लिए ही बुकिंग करवाई थी और टीम के जाने के साथ-साथ हिस्ट्रीशीटर्स ने कमरा छोड़ देना था. 


तीनों पर दर्ज हैं कई गंभीर मामले 


बता दें कि तीनों ही आरोपियों पर फायरिंग समेत कई गंभीर मामलों के तहत केस दर्ज हैं. रिपोर्ट्स की माने तो तीनों ही आरोपियों की पहचान जीरकपुर के रॉयल स्टेट के रहने वाले रोहित (33), चंडीगढ़ के बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले मोहित भारद्वाज (33) और झज्जर के के बहादुरगढ़ के रहने वाले नवीन के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने होटल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि सर्च में पुलिस को क्या कुछ मिला इससे संबंधित आधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी. तीनों ही आरोपियो पर कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं.  


ये भी पढ़ें...


RCB vs KKR: विराट ने जीता टॉस, लॉर्ड शार्दुल की वापसी नहीं, कोलकाता से इस खिलाड़ी की छुट्टी, ऐसी है प्लेइंग-11