IPL 2023: आईपीएल के लिए चीयरलीडर्स का कैसे किया जाता है सिलेक्शन, जानें पूरा प्रोसेस और सैलरी
IPL Cheerleaders Facts: क्या आप चीयरलीडर्स की सैलरी, क्वॉलीफिकेशन और चयन की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं? सैलरी के अलावा चीयरलीडर्स को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
IPL Cheerleaders Salary, Qualifications & Selection Process: आईपीएल मैचों के दौरान आपने अकसर चीयरलीडर्स को देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन चीयरलीडर्स का चयन कैसा किया जाता है? इन चीयरलीडर्स की सैलरी कितनी होती है?... और इन चीयरलीडर्स की क्वॉलीफिकेशन क्या होती है? आज हम आपको बताएंगे चीयरलीडर्स के चयन की प्रक्रिया, सैलरी और क्वॉलीफिकेशन कितनी होती है?
आईपीएल मैचों चीयरलीडर्स को प्रति मैच कितने पैसे मिलते हैं?
डीएनए वेबसाइट के मुताबिक, आईपीएल मैचों के दौरान चीयरलीडर्स को 14000-17000 प्रति मैच रूपए मिलते हैं. इसके अलावा इन चीयरलीडर्स को बोनस अलग से मिलते हैं. वहीं, अगर टीम जीतती है तो चीयरलीडर्स को अधिक पैसे मिलते हैं.
सैलरी के अलावा और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
वहीं, इन चीयरलीडर्स को सैलरी और बोनस के अलावा फाइव स्टार लग्जरी सुविधाएं मिलती है. साथ ही खाने के पैसे और बाकी कई अन्य सुविधाए दी जाती हैं.
चीयरलीडर्स का चयन कैसे किया जाता है?
इन चीयरलीडर्स का चयन कई आधार पर किया जाता है. इसके लिए चीयरलीडर्स का डांस के क्षेत्र में अनुभव होने के साथ-साथ मॉडलिंग और लोगों के सामने परफॉर्मेंस करने की काबिलियत होनी चाहिए. इसके अलावा ऐसे चीयरलीडर्स को प्राथमिकता दी जाती हैं तो ग्रुप के साथ बेहतर तालमेल बैठा कर परफॉर्म कर सकें. यहीं नहीं, इन चीयरलीडर्स का सिलेक्शन रीटेन एग्जाम के अलावा इंटरव्यू के आधार पर लिया जाता है. इस तरह डांस, मॉडलिंग, परफॉर्मेंस, रीटेन एग्जाम और इंटरव्यू के अलावा कई चीजनों को आधार बनाया जाता है. जिसके बाद आईपीएल मैचों के लिए चीयरलीडर्स का चयन किया जाता है. जिसके बाद ये चीयरलीडर्स आईपीएल मैचों के दौरान फैंस का मनोरंजन करती नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें-