Chennai Super Kings vs Gujarat Titans IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर इतिहास रच दिया. उसने पांचवीं बार खिताब जीता. गुजरात ने फाइनल में अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन उस पर चेन्नई के खिलाड़ी भारी पड़ गए. चेन्नई ने हाथ से फिसल रहे मैच को अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर जीत लिया. सीएसको को डकवर्थ लुईस नियम से 171 रनों का लक्ष्य मिला था. उसने पांच विकेट गंवाकर मैच जीता. चेन्नई की पारी में काफी उतार-चढ़ाव रहे. लेकिन अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने संभाल लिया.
चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करने आए. इन दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. कॉनवे ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए. ऋतुराज ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए. ऋतुराज के आउट होने के बाद शिवम दुबे बैटिंग करने पहुंचे. उन्होंने अंत तक बैटिंग की. गायकवाड़ के बाद कॉनवे का भी विकेट गिर गया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए. रहाणे आउट हुए तो अंबाती रायुडू बैटिंग करने पहुंचे. उन्होंने 8 गेंदों में 19 रन बनाए. अंत में रवींद्र जडेजा खेल रहे थे. टीम को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी. जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर जीत दिला दी.
गौरतलब है कि इस सीजन में डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन रहा. कॉनवे ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 672 रन बनाए. उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए. कॉनवे ने नाबाद 92 रन बनाए. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 590 रन बनाए. उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए. सीएसके के लिए बॉलिंग में तुषार देशपांडे ने कमाल दिखाया. उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट झटके. वहीं रवींद्र जडेजा ने 16 मैचों में 20 विकेट हासिल किए. पथिराना ने 12 मैचों में 19 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : Watch: CSK के चैंपियन बनने के बाद वाइफ रिवाबा को जडेजा ने लगाया गले, वीडियो में देखें इमोशनल मोमेंट