IPL 2023, Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 में अपना 12वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेला, जिसमें टीम ने 27 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में चेन्नई के कप्तान और सबसे पसंदीदा महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बोर्ड पर लगाए और फिर 27 रनों से जीत हालिस की. इस मैच के बाद चेन्नई से स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना दुख बंया किया. उन्होंने कहा कि फैंस उनके आउट होने का इंतज़ार करते हैं.
जडेजा ने मैच के बाद इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि आखिर क्यों और कैसे फैंस उनके आउट होने की प्रतीक्षा करते हैं. उन्होंने बताया कि फैंस धोनी को बैटिंग करते हुए देखने के लिए मेरे जल्दी आउट होने की प्रतीक्षा करते हैं. जड्डू ने कहा, “अगर मैं जल्दी बल्लेबाजी करने आता हूं, तो वे सभी 'माही माही' का जाप करते हैं और एमएस धोनी को देखने के लिए प्रार्थना करते हैं, वे सभी मेरे आउट होने का इंतजार करते हैं.”
धोनी ने खेली थी शानदार पारी
दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने नंबर आठ पर आकर शानदार पारी खेली. उन्होंने 9 गेंदों में 222.22 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 20 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 1 चौका शामिल रहा. धोनी की इस पारी की बदौलत चेन्नई एक अच्छे टोटल तक पहुंचने में कामयाब हो सकी थी.
अब तक टूर्नामेंट में दिखा धोनी का शानदार फॉर्म
बता दें कि महेंद सिंह धोनी ने अब तक आईपीएल 2023 में अपने फैंस को निराश नहीं किया है. उन्होंने कई पारियां खेली हैं. धोनी अब तक 8 पारियों में बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 48 की औसत और 204.26 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए हैं. इसमें 32* उनका हाई स्कोर रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 10 छक्के और 3 चौके निकले हैं.
ये भी पढ़ें...