RR vs CSK: IPL में रुतुराज गायकवाड़ ने की दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी, ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज़
Ruturaj Gaikwad: रुतुराज गायकवाड़ ने IPL में 1500 रन पूरे कर लिए हैं. रुतुराज ने यह खास आंकड़ा छू कर सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
![RR vs CSK: IPL में रुतुराज गायकवाड़ ने की दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी, ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज़ IPL 2023 Chennai Super Kings batsman Ruturaj Gaikwad complete 1500 runs in tournament in 44 innings he equal Sachin Tendulkar RR vs CSK: IPL में रुतुराज गायकवाड़ ने की दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी, ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/521910fe074ca8aa336eab0601680f5d1682616823920582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ruturaj Gaikwad In IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ अब तक IPL 2023 में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. इस सीज़न उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने एक बार फिर 47 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, वो इस सीज़न अपनी तीसरी फिफ्टी से चूक गए. इस मैच में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेल उन्होंने IPL में दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.
दरअसल, राजस्थान के रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने टूर्नामेंट में 1500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. रुतुराज ने कुल 44 पारियों में 1500 रनों का आंकड़ा छुआ. वहीं दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी आईपीएल की 44 पारियों में ही 1500 रनों का आंकड़ा छुआ था. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली.
वहीं अब तक टूर्नामेंट में सबसे तेज़ 1500 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ शॉन मार्श के नाम दर्ज हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में महज़ 36 पारियों में 1500 रनों का आंकड़ा छू लिया था. लिस्ट में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल की 37 पारियों में 1500 रन बनाए थे.
आईपीएल में सबसे तेज़ 1500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
शॉन मार्श- 36 पारियों में.
क्रिस गेल- 37 पारियों में.
माइक हसी- 40 पारियों में.
रुतुराज गायकवाड़- 44 पारियों में.
सचिन तेंदुलकर- 44 पारियों में.
शेन वाटसन- 44 पारियों में.
अब तक ऐसा रहा रुतुराज गायकवाड़ का आईपीएल करियर
रुतुराज ने अपना आईपीएल डेब्यू 2020 में किया था, जब से लेकर अब वो कुल 44 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 44 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 39.08 की औसत और 133.92 के स्ट्राइक रेट से कुल 1524 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढे़ं...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)