Shivam Dube In IPL 2023: आईपीएल 16 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने वाले शिवम दुबे शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. पिछली तीन पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए शिवम लगातार अर्धशतक जड़ चुके हैं. बीते गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी उनकी ओर से शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली थी. शिवम ने 33 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 52 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, उनकी यह पारी चेन्नई को जीत नहीं दिला सकी थी. 


इस सीज़न ऐसा रहा शिवम दुबे का प्रदर्शन, ताबड़तोड़ है स्ट्राइक रेट


शिवम दुबे अब तक इस सीज़न कुल 8 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 33.71 की औसत और 157.33 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल तीन अर्धशतक निकल चुके हैं. शिवम ने पिछली तीन पारियों में लगातार ही तीनों अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनके बल्ले से अब तक कुल 10 चौके और 19 छक्के निकल चुके हैं. 


अब तक खेली गई सात पारियों में शिवम ने 19, 27, 28, 8, 52, 50 और 52 रन बनाए हैं. उन्होंने टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. ऐसे में शिवम आगामी मैचों में चेन्नई के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे. 


भारत के लिए भी खेल चुके हैं वनडे और टी20 इंटरनेशनल


बता दें कि शिवम दुबे ने 2019 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक वो अपने इंटरनेशनल करियर मे कुल 1 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. अपने इकलौते वनडे में उन्होंने 9 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाज़ी करते हुए 105 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं. 


अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर 


शिवम दुबे अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 43 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 40 पारियों मे बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 26.4 की औसत और 138.74 के स्ट्राइक रेट से 924 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 6 अर्धशतक निकले हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


RR vs CSK: राजस्थान की जीत में हीरो रहे यशस्वी जयसवाल, बताया कैसे आया बल्लेबाजी में निखार