CSK CEO On MS Dhoni: आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला आज (23 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सीधा फाइनल में जगह बना लेगी, जबकि हारने वाली एक मौका और मिलेगा. वहीं इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के CEO कासी विश्वनाथन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहीं न कहीं इस बात को साफ किया है कि धोनी अगले साल खेल जारी रखेंगे या नहीं. 


काशी विश्वनाथन ने उम्मीद जताते हुए कहा कि धोनी खेलना जारी रखेंगे और पूरा देश भी यही चहता कि वे अपना खेल जारी रखें. सीएसके सीईओ ने कहा, “हमें उम्मीद है कि एमएस धोनी खेलना जारी रखेंगे - यही पूरा देश देखना चाहता है.”


घरेलू मैदान पर क्वालिफायर मैच खेलेगी चेन्नई


गुजरात और चेन्नई के बीच खेले जाने वाला मैच चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई ने सीज़न के 7 लीग मैच इस मैदान पर खेले हैं, जिसमें चेन्नई ने 4 में जीत हासिल की है. ऐसे में गुजरात के खिलाफ चेन्नई अपने घरेलू मैदान पर चुनौती पेश कर सकती है. 


गुजरात के खिलाफ ऐसा रहा चेन्नई का रिकॉर्ड 


आईपीएल में अब तक गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 3 मैच खेले हैं, जिसमें गुजरात ने तीनों में जीत अपने नाम की है. वहीं दोनों के बीच इस सीज़न का पहला लीग मैच खेला गया था, जिसमें गुजरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. हालांकि वह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. 


190 से अधिक स्ट्राइक रेट से महेंद्र सिंह धोनी बना रहे रन


बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 के 14 लीग मैच खेले हैं, जिसमें 10 पारियों में उन्होंने बल्लेबाज़ी की है. इस दौरान उन्होंने 51.50 की औसत और 190.47 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 32 रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी क्यों हैं सबसे अलग कप्तान, अब मोईन अली ने बताई उनकी खासियत