Suresh Raina CSK IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज होने वाला है. इसका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. चेन्नई इस लीग की सबसे अनुभवी टीम है. उसका परफॉर्मेंस लगभग हर सीजन में शानदार रहा है. सीएसके टूर्नामेंट में चार सीजन्स को छोड़कर हर सीजन के प्लेऑफ में पहुंची है. इसमें दो सीजन्स वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थी. जबकि दो सीजन्स में सुरेश रैना नहीं खेले थे. सीएसके बिना रैना के प्लेऑफ तक कभी नहीं पहुंच सकी.


सुरेश रैना ने आईपीएल के पहले सीजन से ही डेब्यू कर लिया था. उन्होंने डेब्यू मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग कर सुर्खियां बटोर ली थीं. रैना ने महज 13 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 32 रन बना दिए थे. इसके बाद से वे लगातार अच्छा परफॉर्म करते रही. इसी वजह से रैना को 'मिस्टर आईपीएल' कहा जाने लगा. एक दिलचस्प बात यह है कि रैना जब-जब टीम में रहे चेन्नई प्लेऑफ तक पहुंची. लेकिन दो बार ऐसा भी हुआ जब वे टीम में नहीं थे और चेन्नई प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी.


चेन्नई ने 2008 से लगाकर 2015 तक खेले हर सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई. इस दौरान रैना टीम का हिस्सा रहे. लेकिन इसके बाद मैच फीक्सिंग की वजह से चेन्नई पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया. सीएसके 2016 और 2017 में आईपीएल का हिस्सा नहीं रही. इसके बाद उसने वापसी की तो 2018 और 2019 के प्लेऑफ में जगह बनाई. लेकिन इसके बाद साल 2020 में रैना टीम का हिस्सा नहीं रहे. चेन्नई भी तब प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. इसके बाद रैना की 2021 में वापसी हुई तो टीम फिर से पहुंच गई. लेकिन 2022 में फिर से नहीं पहुंच सकी. रैना ने आईपीएल में अब तक 205 मैच खेले हैं और इस दौरान 5528 रन बनाए. 


यह भी पढ़ें : IPL 2023: आईपीएल में इन 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों से गेंदबाजों को बचकर रहने की जरूरत! कर सकते हैं विस्फोटक बैटिंग