IPL 2023: पांच खिताब चुकी चेन्नई का एक भी खिलाड़ी नहीं जीत सका यह अवॉर्ड, लिस्ट में लखनऊ-हैदराबाद भी शामिल
Chennai Super Kings IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. लेकिन उसका एक भी खिलाड़ी वैल्युएबल प्लेयर का अवॉर्ड नहीं जीत सका है.
Chennai Super Kings IPL 2023 Awards: चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता. उसने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया. चेन्नई के खिलाड़ियों को इस सीजन में ज्यादा अवॉर्ड नहीं मिले. टीम का ओवर ऑल परफॉर्मेंस बेहतरीन रहा. इस सीजन का ऑरेंज और पर्पल कैप अवॉर्ड गुजरात के खिलाड़ियों को मिला. चेन्नई अनुभवी टीम है, लेकिन अभी तक उसका एक भी खिलाड़ी मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवॉर्ड नहीं जीत सका है.
अगर आईपीएल में अवॉर्ड जीतने की बात करें तो चेन्नई से सिर्फ एक ही अवॉर्ड बचा है, बाकी सभी अवॉर्ड्स उसके खिलाड़ी किसी न किसी सीजन में जीत चुके हैं. चेन्नई का एक भी खिलाड़ी मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब नहीं जीत सका है. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स भी हैं. अगर आईपीएल का खिताब जीतने की बाद करें तो दिल्ली, पंजाब, लखनऊ और बैंगलोर की टीमें नहीं जीत सकी हैं.
अगर ऑरेंज कैप न जीतने वाली टीमों की बात करें तो इसमें दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम है. लखनऊ के खिलाफ पर्पल कैप भी नहीं जीत सके हैं. इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम भी शामिल हैं. गुजरात और लखनऊ के खिलाड़ी इमरजिंग प्लेयर का अवॉर्ड भी नहीं जीत सके हैं. वहीं लखनऊ, बैंगलोर और कोलकाता के खिलाड़ियों को एक बार भी फेयरप्ले अवॉर्ड नहीं मिला है.
गौरतलब है कि इस बार इमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड यशस्वी जायसवाल को मिला है. उन्होंने 625 रन बनाए हैं. राशिद खान को कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला है. दिल्ली कैपिटल्स ने फेयरप्ले अवॉर्ड जीता. इस सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवॉर्ड शुभमन गिल को मिला. उन्हें 343 पॉइंट्स मिले हैं. इस रेस में राशिद खान और यशस्वी भी शामिल थे. राशिद को 325 पॉइंट्स मिले. जबकि यशस्वी 320 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ें : WTC 2023 Final: फाइनल के लिए यशस्वी जायसवाल ने शुरू की प्रैक्टिस, कोहली से लिए टिप्स