IPL: रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची धोनी की सीएसके, ऐसा शानदार रहा है रिकॉर्ड
Chennai Super Kings: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालिफायर 1 में गुजरात टाइटंस को हराकर IPL 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. CSK 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची.
![IPL: रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची धोनी की सीएसके, ऐसा शानदार रहा है रिकॉर्ड IPL 2023 Chennai Super Kings reached 10th final of their 14th IPL season CSK won Qualifier 1 against GT know details IPL: रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची धोनी की सीएसके, ऐसा शानदार रहा है रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/81d6b7f2872f548b0ab990fc387e6aac1684890175169582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chennai Super Kings In IPL: चेन्नई सुपर किंग्स IPL की दूसरी सबसे सफल टीम है. चेन्नई अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है. वहीं टीम ने 23 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पहले पहले क्वालिफायर मुकाबले में जीत दर्ज कर एक IPL 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. CSK आईपीएल में अपना 14वां सीज़न खेल रही है और इसमें टीम ने 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है. चेन्नई सबसे ज़्यादा बार बार IPL के फाइनल में पहुंचने वाली टीम है.
चेन्नई ने 2008 यानी आईपीएल के पहले ही सीज़न में फाइनल में जगह बनाई थी, जहां टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद CSK ने 2010 में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी, जब टीम ने मुंबई को हराकर अपना पहला खिताब जीता था. वहीं इसके अगले साल यानी आईपीएल 2011 में भी चेन्नई ने फाइनल में जगह बनाकर जीत अपने नाम की थी, तब चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में आरसीबी को हराया था.
इसके बाद टीम 2012, 2013 और 2015 में भी फाइनल में पहुंची, लेकिन तब टीम को क्रमश: एक बार कोलकाता और दो बार मुंबई के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं टीम 2018 में एक बार फिर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही, तब CSK ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था. जबकि, अगले साल यानी 2019 में भी चेन्नई फाइनल में पहुंची, लेकिन तब उन्हें मुंबई के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
इसके बाद 2021 में चेन्नई ने 9वीं बार फाइनल में जगह बनाई और केकेआर को हराकर अपना चौथा टाइटल जीता. अब एक बार फिर टीम ने IPL 2023 के क्वालिफायर 1 में गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. यह चेन्नई का 10वां फाइनल होगा, जो 28 मई को खेला जाएगा. चेन्नई इस बार आईपीएल में अपना 12वां सीज़न खेल रही है. चेन्नई ने अब तक खेले गए 9 फाइनल में 5 गंवाए हैं और 4 में जीत अपने नाम की है.
इन सालों में फाइनल में पहुंची चेन्नई
- 2008 बनाम राजस्थान रॉयल्स - हार गई.
- 2010 बनाम मुंबई इंडियंस – जीत गई.
- 2011 बनाम आरसीबी – जीत गई.
- 2012 बनाम केकेआर - हार गई.
- 2013 बनाम मुंबई इंडियंस - हार गई.
- 2015 बनाम मुंबई इंडियंस - हार गई.
- 2018 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – जीत गई.
- 2019 बनाम मुंबई इंडियंस - हार गई.
- 2021 बनाम केकेआर – जीत गई.
ये भी पढ़ें...
GT vs CSK: गुजरात के खिलाफ क्वालिफायर जीत बेहद खुश दिखे धोनी, अगले सीज़न को लेकर दिया बड़ा हिंट!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)