Ruturaj Gaikwad Broke Virat Kohli's Record: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबाल 23 मई, मंगलवार को खेला गया, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली CSK ने 15 रनों से जीत अपने नाम की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के बाद गायकवाड़ ने RCB के विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. 


गायकवाड़ की इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. गुजरात और चेन्नई के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं और सभी मैचों में रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा है. गायकवाड़ गुजरात के खिलाफ 4 पारियों में 69.5 की औसत और 145.5 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बना चुके हैं. जबकि, विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ तीन पारियों में 116 की औसत और 138.1 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. 


गायकवाड़ ने गुजरात के खिलाफ कोहली से ज़्यादा रन बना लिए हैं. आईपीएल 2023 का पहला लीग मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था, जिसमें गुजरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन इस मैच में चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज़ गायकवाड़ ने 92 रनों की पारी खेल सभी का दिल जीत लिया था. गायकवाड़ अब तक गुजरात के खिलाफ चार मैचों में 73(48), 53 (49), 92(50) और 60(44) रनों की पारियां खेल चुके हैं. 


गुजरात के पास फाइनल में पहुंचने का है एक और मौका


चेन्नई के खिलाफ पहला क्वालिफायर गंवाने के बाद गुजरात टाटइंस के पास फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका है. टीम अपना दूसरा क्वालिफायर मैच में 26 मई, शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच में कौन सी टीम गुजरात के सामने होगी, इसका फैसला 24 मई, बुधवार को लखनऊ और मुंबई के बीच खेले जाने वाले एलीमिनेटर मैच के ज़रिए से होगा. इस मैच में जो टीम जीतेगी, वो गुजरात के खिलाफ दूसरा क्वालिफायर खेलेगी.  


 


ये भी पढ़ें...


Watch: गुजरात के खिलाफ क्वालिफायर में दीपक चाहर ने करना चाहा मांकडिंग, धोनी ने दिया दिलचस्प रिएक्शन