Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 25वें मुकाबले में काफी सारा रोमांच देखने को मिला, जिसमें एक समय मैच में जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही थी, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच के आखिरी ओवरों में शानदार तरीके से वापसी करते हुए इस मुकाबले को 8 रनों से अपने नाम किया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुषार देशपांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.


आरसीबी के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बयान में शिवम दूबे और डेवोन कॉनवे की जमकर तारीफ करने के साथ अपने गेंदबाजों की भी सराहना की जिन्होंने अहम समय पर इस मुकाबले में विकेट निकालने के साथ टीम को रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.


महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बयान में कहा कि जब आप बैंगलोर में खेलने आते हैं तो यहां का विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर होता है. आईपीएल के शुरुआती मैचों में यहां काफी ज्यादा ओस देखने को मिलती है ऐसे में आपको बेहतर शुरुआत करने की जरूरत है और फिर आप अपनी योजना के अनुसार खेल सकते हैं.


शिवम दूबे की तारीफ में धोनी ने कही यह बात


इस मैच में 27 गेंदों में 52 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले शिवम दूबे की बल्लेबाजी को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद को काफी क्लीन हिट करते हैं. उसको तेज गेंदबाजों के सामने थोड़ा तकलीफ जरूर होती है लेकिन स्पिनरों के खिलाफ वह काफी शानदार हिट लगाता है. हमने उसके लिए कुछ अलग तरह की योजना बनाई हुई है. हमें लगता है कि वह ऐसे खिलाड़ियों में है जिसको अपने ऊपर सिर्फ विश्वास करने की जरूरत है.


धोनी ने इसके बाद अपनी टीम की गेंदबाजी को लेकर कहा कि जब भी आप 220 का स्कोर करते हैं तो विपक्षी टीम को लगातार आक्रामक तरीके से खेलना होता है. यदि फाफ और मैक्सवेल ऐसे ही खेलते रहते तो वह मैच को 18वें ओवर में खत्म कर देते. मैं लगातार विकेट के पीछे से चीजों को समझ रहा था. मैं लगातार उन चीजों पर सोचता हूं जो होनी चाहिए ना कि परिणाम को लेकर. अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करना युवा गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं है लेकिन वह लगातार ड्वेन ब्रावो के अंडर में काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: मोईन अली का दावा- 'महेन्द्र सिंह धोनी कम से कम अगले 2-3 आईपीएल सीजन खेलेंगे...'