IPL 2023 Match 1: ऐसी हो सकती है चेन्नई और गुजरात की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
CSK vs GT: आईपीएल 2023 के सीजन का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. 16वें सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी.
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: आईपीएल 2023 के सीजन की शुरुआत होने में सिर्फ एक दिन बाकी है. 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को होगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीजन के पहले ही मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. एमएस धोनी की टीम सीएसके पिछले साल के प्रदर्शन को भूल कर मैदान में उतरेगी. वहीं, हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस की टीम अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी. आइए आपको सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले मैच की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं.
CSK vs GT हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस की टीम का आईपीएल में बहुत पुराना इतिहास नहीं है. बीते साल गुजरात की टीम ने आईपीएल में दस्तक दी. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 2 मैच खेले गए. इन दोनों मुकाबलों को हार्दिक पंड्या की टीम जीतने में सफल रही. इस तरह आंकड़ों के आधार पर अगर देखा जाए तो गुजरात की टीम सीएसके पर भारी है.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है. लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर कारगर साबित होने लगते हैं. यहां की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन रहा है. आंकड़े गवाही हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीतने में ज्यादा सफल रही है. इसलिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी.
मैच प्रिडिक्शन
वैसे कहा जाता है कि क्रिकेट मैच में जब तक आखिरी गेंद न फेंक दी जाए तब तक भविष्यवाणी करने से बचना चाहिए. सीएसके और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मैच को कोई भी जीत सकता है. लेकिन आंकड़ों की बात की जाए तो इस मैच में हार्दिक पंड्या की टीम सीएसके पर भारी पड़ सकती है. गुजरात टाइटंस की टीम काफी बैलेंस्ड है. उनके पास कई उपयोगी ऑलराउंडर हैं. गुजरात टाइटंस को अपने घर में खेलने का भी फायदा मिलेगा. कुल मिलाकर पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के जीतने के ज्यादा चांस हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी और ड्वेन प्रिटोरियस.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग संभावित 11
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, शिवम मावी, यश दयाल और मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023 पर मंडराया कोरोना का खतरा! BCCI अधिकारी बोले- हम सरकार की गाइलाइंस का पालन करेंगे...