Watch: आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में इन सितारों का जलवा, देखें वायरल वीडियो
IPL 2023 Closing Ceremony: आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में म्यूजिक प्रोड्यूसर न्यूक्लेया ने अपना जलवा बिखेरा. वहीं, इसके बाद रैपर-सिंगर किंग रोक्को ने परफॉर्मेंस से शमां बांध दिया.
![Watch: आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में इन सितारों का जलवा, देखें वायरल वीडियो IPL 2023 Closing Ceremony Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Final Viral Video Watch: आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में इन सितारों का जलवा, देखें वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/20837427a665146355202ac4941928b51685370127722428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSK vs GT Final: आईपीएल 2023 के क्लोजिंग सेरेमनी में कई मशहूर चेहरों का जलवा देखने को मिला. म्यूजिक प्रोड्यूसर न्यूक्लेया ने अपना जलवा बिखेरा. वहीं, इसके बाद रैपर-सिंगर किंग रोक्को ने परफॉर्मेंस से शमां बांध दिया. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मैदान पर आए. जिसके बाद फैंस ने जबरदस्त चीयर किया. वहीं, जब महेन्द्र सिंह धोनी मैदान पर आए तो ओ मेरे सोना रे, सोना रे, सोना रे, दिल से जुदा मत होना रे... तू मान मेरी जान, तुझे जाने न दूंगा गाया चलता रहा. उस वक्त कैप्टन कूल पर ही कैमका बना रहा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर आईपीएल 2023 क्लोजिंग सेरेमनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस को क्लोजिंग सेरेमनी का वीडियो खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
A captivating performance by King in the closing ceremony of IPL 2023 🎶 #IPLFinals2023 #CSKvsGT #CricketTwitter pic.twitter.com/zkeyCFAyER
— OneCricket (@OneCricketApp) May 29, 2023
King singing his popular songs at the Narendra Modi Stadium in the closing ceremony of #IPL2023 🔥pic.twitter.com/bkGfisvGuy
— Vicky Singh (@VickyxCricket) May 29, 2023
King at the IPL 2023 closing ceremony.
— Shubham Singh (@Shubhamsingh038) May 29, 2023
Closing ceremony of IPL 2023 has begun 😍📷 🔥
#IPLFinal2023 #CSKvsGT #IPL2023Final #TATAIPLFinal #NarendraModiStadium #IPLonJioCinema #ChennaiSuperKings #GujaratTitans #IPLFinals pic.twitter.com/Pk55men1Dz
King at the IPL 2023 closing ceremony. pic.twitter.com/UujZcfg1Bm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 29, 2023
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है गुजरात टाइटंस
वहीं, इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई गुजरात टाइटंस अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक गुजरात टाइटंस 2.3 ओवर में 18 रन बना चुकी है. इस वक्त गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)