IPL 2023 Closing Ceremony: आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा. वहीं, इस दिन आईपीएल 2023 सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा. ग्रैंड फिनाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड हस्तियां, सिंगर और कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी 28 मई शाम 6 बजे शुरू होगा. जबकि फाइनल मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.


क्लोजिंग सेरेमनी में कौ-कौन होंगे?


मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, सिंगर ए.आर रहमान, गायक और रैपर किंग, रैपर डिवाइन,  समेत कई बॉलीवुड स्टार जलवा बिखेरते नजर आएंगे. इससे पहले आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर अरिजीत सिंह के अलावा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रस्मिका मंधाना ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी थी. बहरहाल, आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी का आगाज शाम 6 बजे होगा. वहीं, इस ओपनिंग सेरेमनी के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा.


यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग


आईपीएल 2023 क्लोजिंग सेरेमनी लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकेंगे. दरअसल, जियो सिनेमा पर हिंदी और अंग्रेजी समेत 12 भाषाओं में आईपीएल 2023 क्लोजिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस को हराया था. जबकि मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को शिकस्त दी. इस तरह मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर-2 खेला जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


GT vs MI Qualifier 2: मुंबई के खिलाफ बिना खेले ही फाइनल में पहुंच सकती है गुजरात, पढ़ें बारिश को लेकर क्या हैं नियम