IPL Commentators List For 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का खूमार सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट के इस ग्रैंड लीग को अपने नाम करने के लिए सभी 10 टीमें जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं आईपीएल का मजा दोगुना करने का काम कमेंटेटर्स करते हैं. इस बार आईपीएल का प्रसारण जिओ सिनेमा पर भी किया जाएगा. इसे लेकर अब हिंदी और इंग्लिश कमेंटेटर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है.


इस बार कमेंट्री पैनल में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी को आप सुनेंगे. एक ओर हिंदी कमेंट्री पैनल में पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अपनी आवाज से मैच का रोमांच दोगुना करेंगे तो वहीं इंग्लिश कमेंट्री में इस बार क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स की भी एंट्री होने वाली है. बल्ले से मैदान पर धमाका करने वाले यह दो दिग्गज अब कमेंट्री के जरिए लोगों का दिल जीतेंगे.


IPL 2023 के लिए हिंदी कमेंटेटर्स


ओवैस शाह, ज़हीर खान, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, रोबिन उथप्पा, पार्थिव पटेल, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, अनंत त्यागी, रिधिमा पाठक, सुरभि वैध, ग्लेन सल्धना


IPL 2023 के लिए इंग्लिश कमेंटेटर्स


संजना गणेशन, क्रिस गेल, डिविलियर्स, इयोन मोर्गन, ब्रेट ली, ग्रीम स्वान, ग्रीम स्मिथ, स्कॉट स्टायरिस, सुप्रिया सिंह और सोहेल चंडोक.


चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा पहला मुकाबला
31 मार्च से आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत होने वाली है. इस ग्रैंड लीग में पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस बार आईपीएल में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा. गौरलतब है कि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीज़न में ही ट्रॉफी जीत ली थी. अब दूसरे सीज़न में खिताब किसके नाम होगी यह देखना दिलचस्प होगा.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: पंजाब किंग्स को चैंपियन बनाने भारत पहुंचा जिम्बाब्वे का यह स्टार खिलाड़ी, फोटो वायरल