IPL 2023 Ball Price And Facts: टेस्ट क्रिकेट सबसे पुराना फॉर्मेट है, जबकि वनडे के बाद टी20 क्रिकेट आया. इंटरनेशनल टी20 के अलावा आईपीएल समेत दुनियाभर में कई टी20 लीग खेले जाते हैं. फिलहाल, आईपीएल 2023 के मुकाबले जारी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में जो गेंद इस्तेमाल होती हैं, उसकी कीमत क्या है? दरअसल, क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग गेंदें इस्तेमाल होती हैं. टेस्ट फॉर्मेट में रेड बॉल का इस्तेमाल होता है... जबकि वनडे के अलावा टी20 फॉर्मेट में सामान्यतः सफेद गेंद का इस्तेमाल होता है.


इन कंपनियों की गेंदें होती हैं इस्तेमाल...


लेकिन क्या आप इन गेंदों की कीमत जानते हैं? दरअसल, वनडे के अलावा इंटरनेशनल टी20 और आईपीएल के मैचों में सफेद गेंद का इस्तेमाल किया जाता है. गेंद बनाने वाली कंपनियों में Kookaburra के अलावा SG कंपनी सबसे पॉपुलर है. आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल मैचों में इस्तेमाल होने वाली सभी गेंदें वाटरप्रूफ होती है, यानि इन गेंदों पर पानी का असर नहीं होता है. वनडे के अलावा इंटरनेशनल टी20 और आईपीएल के मैचों में इस्तेमाल होने वाली सफेद गेंद की कीमत तकरीबन 12 हजार रूपए होती हैं.


इन गेंदों की कीमत कितनी होती है?


हालांकि, स्पोर्ट्स साइट thesportsrush के मुताबिक अलग-अलग कंपनियों की गेंदों की कीमत अलग-अलग होती है. उदाहरण के लिए Kookaburra कंपनी की गेंद की कीमत तकरीबन 12 हजार रूपए तक होती हैं. इसके अलावा SG कंपनी की सफेद गेंद की कीमत 4000 रूपये होती है. यह प्योर लेदर की बनी होती हैं, इस वजह से इन गेंदों के अंदर पानी नहीं जा सकता है. बताते चलें कि Kookaburra और SG कंपनी की गेंद भारत में मेरठ और जालंधर में बनती हैं.


ये भी पढ़ें-


CSK Vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस हरकत का धोनी को है बड़ा मलाल, साथी खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा


IPL 2023: भारत के क्रिकेट मैदानों को लेकर एडम जम्पा की प्रतिक्रिया, बताया यहां बॉलिंग करना क्यों है मुश्किल