MS Dhoni IPL Record: क्रिकेट जगत में जब भी टॉप फिनिशर्स की बात की जाती है, तब महेंद्र सिंह धोनी का नाम उस लिस्ट में ज़रूर शुमार होता है. चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अपनी फिनिशिंग पारियों के लिए जाने जाते हैं. बीते बुधवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी का फिनिशर वाला रूप देखने को मिला था. इस मैच में उन्होंने 17 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 32* रनों की पारी खेली थी. हालांकि वो टीम को जिता नहीं सके थे. आखिरी ओवर में उन्होंने 2 छक्के भी लगाए थे.
आखिरी ओवर में धोनी जैसा कोई नहीं
आईपीएल के आखिरी ओवर में बल्लेबाज़ी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी काफी सफल रहे हैं. धोनी अब तक आईपीएल इतिहास में आखिरी ओवर में सबसे ज़्यादा रन बनाने, सबसे ज़्यादा चौके और सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में आखिरी ओवर में कुल 693 रन बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज़ से ज़्यादा है. इसके अलावा उन्होंने आखिरी के ओवर में बल्लेबाज़ी करते हुए अब तक कुल 49 चौके और 57 छक्के लगाए हैं, ये भी किसी भी बल्लेबाज़ से अधिक है.
चेन्नई के लिए बतौर कप्तान खेल चुके हैं 200 मैच
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के ज़रिए महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर अपना 200वां मैच खेला. धोनी अब तक आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा 214 मैच खेल चुके हैं. वहीं धोनी मौजूदा वक़्त मे आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कुल 238 मैच खेले हैं.
अब तक ऐसा रहा धोनी का आईपीएल करियर
टूर्नामेंट के पहले सीज़न यानी 2008 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक कुल 238 मैच खेले हैं. इन मैचों की 209 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 39.34 की औसत और 135.78 के स्ट्राइक रेट से कुल 5036 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 84 रनों का रहा है. धोनी ने अब तक आईपीएल में कुल 24 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...
CSK vs RR: अंतिम ओवर में धोनी-जडेजा के खिलाफ क्या था संदीप शर्मा का प्लान, मैच के बाद किया खुलासा