MS Dhoni In Pain Video: आईपीएल 2023 में 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने 3 रनों से जीत दर्ज की. रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखीर तक क्रीज़ पर मौजूद रहे. हालांकि, धोनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन उन्होंने एक बार फिर अपनी शानदार पारी से फैंस का दिल जीत लिया. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई पारी के दौरान एमएस धोनी कितने दर्द में थे.
दर्द में दिखे महेंद्र सिंह धोनी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में एमएस धोनी ने रनों का पीछा करते हुए 17 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे थे. मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें धोनी का दर्द देखने को मिला. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी मैच के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर से जा रहे हैं और उनके पैर में काफी दर्द है.
अपने इस दर्द के चलते धोनी सही तरह से चल भी नहीं पा रहे थे. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, “एक योद्धा. एक अनुभवी. एक चैंपियन – द वन एंड ओनली!” फैंस धोनी की इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 11 हज़ार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और सैकड़ों कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “वह हमारे लिए दर्द में खेल रहा है. आपने हमें सब कुछ दिया, कृप्या थोड़ा आराम करिए.”
संदीप शर्मा रहे मैच के हीरो
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के आगे रन बचाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी. संदीप शर्मा अपनी टीम को इस मैच में तीन रन से जिताने में कामयाब रहे. आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और महेंद्र सिंह धोनी स्ट्राइक पर थे. संदीप ने धोनी को सटीक यार्कर डाली, जिस पर चेन्नई के कप्तान सिर्फ एक रन ही ले सके थे.
ये भी पढ़ें....
CSK Injury List: बढ़ती जा रही है CSK के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट, धोनी भी घुटने की चोट से जूझ रहे