MS Dhoni On Yashasvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था. जयसवाल की इस पारी से विरोधी टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी प्रभावित दिखे. धोनी ने यशस्वी की इस पारी की जमकर तारीफ की. 


मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने आए यशस्वी जयसवाल ने 43 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 179.07 का रहा. मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी खूब तारीफ की. 


धोनी ने मैच के बाद कहा, “यशस्वी ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की, गेंदबाज़ों को निशाना बनाना और रिस्क लेना अहम था. हमारे गेंदबाजों के खिलाफ यह थोड़ा आसान था क्योंकि हमें सही लेंथ का आकलन करना था. यशस्वी ने टॉप ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाज़ी की और अंत में जुरेल ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की.”


मैच में टारगेट को लेकर कही ये बात 


राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रनों तक ही पहुंच सकी थी. धोनी ने टारगेट को लकेर बात करते हुए कहा, “यह (टारगेट) औसत से कुछ ज़्यादा था. कारण था पहले छह ओवर, बहुत अधिक रन दिए, लेकिन साथ ही उस समय पिच बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छी थी. यहां तक कि जब वे फिनिश कर रहे थे, तब भी वो बाउंड्री के लिए जा रहे थे. उन्होंने औसत से अधिक स्कोर बनाया और हम उन्हें रोकने में सक्षम नहीं थे.”


अब तक ऐसा रहा इस सीज़न यशस्वी का प्रदर्शन


यशस्वी जयसवाल अब तक आईपीएल 2023 में कुल 8 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 38 की औसत और 147.57 के स्ट्राइक रेट से कुल 304 रन बनाए हैं. अब तक उनके बल्ले से कुल 3 फिफ्टी निकल चुकी हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Pakistan Cricket: वनडे में पाकिस्तान ने जीता 500वां मैच, ऐसा करने वाली बनी तीसरी टीम, जानें टॉप पर कौन