CSK vs PBKS: आईपीएल 2023 का 41वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी CSK ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 200 रन बनाए. टीम की ओर से डेवोन कॉनवे ने सबसे बड़ी नाबाद 92 रनों की पारी खेली. वहीं पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, सैम कर्रन और सिकंदर रज़ा को 1-1 सफलता मिली.


ओपनिंग से हुई अच्छी शुरुआता, शतक से चूके डेवोन कॉनवे


चेन्नई की ओर से ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभालते हुए डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 गेंदों में 86 रन जोड़े. रुतुराज गायकवाड़ पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिकंदर रज़ा का शिकार बने. स्टंपिंग के ज़रिए उन्होंने अपना विकेट खोया. इस तरह से चेन्नई पहला झटका लगा. हालांकि, ओपनिंग पर आए डेवोन कॉनवे डटे रहे और उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली. उन्होंने 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 92* रन बनाए.


पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला. हालांकि, वो ज़्यादा वक़्त क्रीज़ पर नहीं बिता सके और 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का शिकार बने. दुबे ने 17 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के लगाकर 28 रन बनाए.


इसके बल्लेबाज़ी करने आए बाए हाथ के बल्लेबाज़ मोईन अली भी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. दाए हाथ के बल्लेबाज़ स्टंपिंग का शिकार हुए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाकर 6 गेंदों में 10 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए एक और दाए हाथ के बल्लेबाज़ रवींद्र जडेजा आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सैम कर्रन का शिकार बने. जडेजा 10 गेंदों में 12 रन बनाए. इसके बाद नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार दो छक्के की मदद से 13* रनों की पारी खेली


ऐसा रहा पंजाब के गेंदबाज़ों का हाल


पंजाब की ओर से स्पिनर राहुल चाहर ने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 9.20 की इकॉनमी से 37 रन खर्च 1 विकेट चटकाया. वहीं टीम के एक और तेज़ तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा ने 4 ओवर में 34 रन खर्च किए और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली. स्पिनर सिंकदर रज़ा ने 3 ओवर में 31 रन खर्च एक विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा सैम कर्रन 46 रन लुटाकर एक विकेट लिया.


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: गुजरात टाइटंस के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी क्यों नहीं की? KKR के खिलाड़ी ने दिया जवाब