KKR vs CSK 1st Innings Highlights: चेन्नई ने कोलकाता को दिया 236 रनों का लक्ष्य, रहाणे की पारी के दम पर बनाया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर
KKR vs CSK: चेन्नई की टीम ने कोलकाता के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 235 रन बनाए हैं, जिसमें अजिंक्य रहाणे ने सिर्फ 29 गेंदों में 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

IPL 2023 KKR vs CSK: आईपीएल के 16वें सीजन का 33वां लीग मुकाबला इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई की टीम से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसमें डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली. चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में इस मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर खड़ा किया. यह इस आईपीएल सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी है.
डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को दी शानदार शुरुआत
कोलकाता की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद चेन्नई की तरफ से ओपनिंग में उतरे डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवरों में स्कोर को बिना किसी नुकसान के 59 रनों तक पहुंचा दिया. इसके बाद दोनों ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. चेन्नई की टीम को इस मैच में पहला झटका 73 के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा जो 20 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.
कॉनवे के आउट होने के बाद शिवम दुबे ली तेजी के साथ रन बनाने की जिम्मेदारी
ऋतुराज गायकवाड़ के पवेलियन लौटने के बाद डेवोन कॉनवे का साथ देने के लिए मैदान पर अजिंक्य रहाणे उतरे. इसके बाद दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी देखने को मिली. चेन्नई को दूसरा झटका 109 के स्कोर पर कॉनवे के रूप में लगा जो 40 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे इस मैच में अलग ही अंदाज में खेलते हुए नजर आए. शिवम ने आते ही सीधे चौथे गियर में बल्लेबाजी करना शुरू किया और कोलकाता के गेंदबाजों को पूरी तरह से दबाव में ला दिया. शिवम और रहाणे के बीच में तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 32 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी देखने को मिली. शिवम दुबे ने इस मैच में 21 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रनों की तेज पारी खेली.
रहाणे और जडेजा ने किया मिलकर पारी का शानदार अंत
शिवम दुबे के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर अंतिम ओवरों में तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. रहाणे और जडेजा के बीच में चौथे विकेट के लिए सिर्फ 13 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी देखने को मिली जिससे चेन्नई की टीम इस मैच में 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 235 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में सिर्फ 29 गेंदों में 71 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. कोलकाता की तरफ से मैच में कुलवंत खेजुरलिया ने 2 जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

