Stephen Fleming On Varun Chakravarthy: चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर बयान दिया है. उनका है कहना है वरुण को मिस करना उन्हें आज भी चोट पहुंचाता है. वरुण कई साल तक सीएसके के नेट बॉलर रहे थे. उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और बाकी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले वरुण चक्रवर्ती ने 14 मई को चेपॉक में अपना पहला आईपीएल मैच खेला. इस दौरान उन्होंने कोलकाता को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. 


वरुण का न होना चोट पहुंचाता है


आईपीएल का 61वां मुकाबला 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में केकेआर ने मेजबानों को 6 विकेट से हराया. इस मैच में वरुण ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'वरुण का टीम में न होना आज भी चोट पहुंचाता है. उन्होंने कई साल तक नेट में हमें काफी परेशान किया. लेकिन जिस तरह से नीलामी हुई है हम उन्हें रिटेन नहीं कर सके'. साल 2019 में पंजाब किंग्स ने वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा. जिसके बाद पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया. वहीं साल 2020 के ऑक्शन में केकेआर ने वरुण को 4 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. उसके बाद से वह लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. 


IPL 2023 में झटक चुके हैं 19 विकेट


आईपीएल 2023 के सीजन में वरुण चक्रवर्ती अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अब तक सबसे सफल गेंदबाद रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में 12 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 15 रन पर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. आईपीएल 2023 में कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उनके आसपास टीम का कोई भी गेंदबाज नहीं है. लीग के 16वें सीजन में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज हैं. इस सीजन वरुण की इकोनॉमी रेट 8.03 रही है. 


यह भी पढ़ें...


CSK vs KKR: चेन्नई के खिलाफ केकेआर से हुई भारी चूक, कप्तान नितीश राणा और टीम मेंबर्स को चुकाने पड़ेगें लाखों रुपये