Rituraj Gaikwad Half Century: गुजरात के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ की रिकॉर्ड तोड़ पारी, महज 23 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक
Rituraj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सीजन का आगाज काफी शानदार तरीके से देखने को मिला जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 23 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर 92 रनों की शानदार पारी खेली.
![Rituraj Gaikwad Half Century: गुजरात के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ की रिकॉर्ड तोड़ पारी, महज 23 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक IPL 2023 CSK Ruturaj Gaikwad first century in this season in xx balls against GT know details Rituraj Gaikwad Half Century: गुजरात के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ की रिकॉर्ड तोड़ पारी, महज 23 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/9ed3ce5400d6999f4d7f831202d16d821680276985072582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन के पहले ही मुकाबले में शतकीय पारी फैंस को देखने को मिली. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. इस मुकाबले में गायकवाड़ के बल्ले से 50 गेंदों में शानदार 92 रनों की पारी देखने को मिली.
ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत में थोड़ा समय लेने के बाद खुलकर शॉट लगाने शुरू किए, जिसमें गायकवाड़ ने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के साथ एक रिकॉर्ड लिस्ट में भी अपना नाम लिखवा लिया. अब गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से किसी आईपीएल मुकाबले में तेजी के साथ अर्धशतक लगाने के 11वें नंबर पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के नाम पर है, जिन्होंने साल 2014 के आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी 92 रनों की पारी के दौरान कुल 9 छक्के भी लगाए.
आईपीएल में गुजरात के खिलाफ सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने रुतुराज
अपनी 92 रनों की शानदार पारी के दम पर ऋतुराज गायकवाड़ अब आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा जॉस बटलर के नाम था जिन्होंने पिछले सीजन में 89 रनों की शानदार पारी गुजरात के खिलाफ खेली थी. इसके अलावा तीसरे नंबर पर भी गायकवाड़ की 73 रनों की पारी है जो उन्होंने पिछले सीजन में खेली थी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)