MS Dhoni On Ajinkya Rahane:अजिंक्य रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में ऐसी पारी खेल दी जिसकी चर्चा अब हर तरफ देखने को मिल रही है. आईपीएल के 16वें सीजन के 12वें लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से वानखेड़े स्टेडियम में था. इस मैच में 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम से रहाणे ने 27 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया.


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया करते हुए इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में मोईन अली के पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से टॉस से ठीक पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अजिंक्य रहाणे को इस बात की जानकारी दी थी कि वह इस मुकाबले में खेल रहे हैं.


रहाणे ने भी इस मौके का पूरी तरह से लाभ उठाते हुए ऐसी पारी खेल दी जिसको देखकर सभी हैरान रह गए. अजिंक्य रहाणे की इस पारी को लेकर धोनी ने मैच खत्म होने के बाद जहां इसकी तारीफ की वहीं उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने सीजन शुरू होने से पहले रहाणे से क्या खास बात की थी.


धोनी ने कहा कि मेरी सीजन शुरू होने से पहले अजिंक्य रहाणे से बात हुई थी और उसने मुझसे पूछा था कि मैं उससे क्या उम्मीद करता हूं और उस समय मैं जो सोच रहा था मैने उन्हें बताया. वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो लगातार छक्के लगाने में सक्षम हैं लेकिन उनकी तकनीक काफी शानदार है. इस मैच में उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे मैं काफी खुश हूं.


अपने खेल का लुत्फ उठाओ और रन बनाओ


महेंद्र सिंह धोनी ने आगे कहा कि मैने रहाणे से कहा कि आप अपनी ताकत पर खेलें और जाकर रन बनाने के साथ अपने खेल का लुत्फ उठाओ. किसी तरह का दबाव लेने की जरूरत नहीं है और ऐसा भी हो सकता कि हम तुम्हें पहले मैच में ना खिलाएं लेकिन जब भी शामिल करेंगे पूरा सपोर्ट देंगे. उन्होंने आज काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपने आउट होने के तरीके से भी वह खुश नहीं थे और इसी से आप सभी चीजों का अंदाजा लगा सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: पंजाब के खिलाफ मैच से पहले अनिल कुंबले ने SRH को दी खास सलाह, बताया कहां है सुधार की ज़रूरत