IPL 2023: एमसए धोनी के रिटायरमेंट को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ की प्रतिक्रिया, पढ़ें क्या कहा
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह के IPL रिटायरमेंट को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. इसी बीच टीम के स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि धोनी पांच साल और खेल रहे हैं.
![IPL 2023: एमसए धोनी के रिटायरमेंट को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ की प्रतिक्रिया, पढ़ें क्या कहा IPL 2023 CSK Skipper MS Dhoni retirement from IPL Ruturaj Gaikwad said he is playing five years more IPL 2023: एमसए धोनी के रिटायरमेंट को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ की प्रतिक्रिया, पढ़ें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/f76c1d504fe1b52e482e99c7f424067d1684664568035582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ruturaj Gaikwad On MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में IPL 2023 के प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लिया है. चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में 77 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ का टिकट कटवाया. इसी बीच CSK के ओपनिंग बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही. गायकवाड़ ने अपने साथी ओपनर डेवोन कान्वे के साथ बात करते हुए कहा कि धोनी पांच साल और खेल रहे हैं.
आईपीएल 2023 की शुरुआत से ही धोनी का आईपीएल से रिटायरमेंट लेना चर्चाओं का विषय रहा है. टूर्नामेंट के बीच-बीच में संन्यास को लेकर धोनी ने हिंट ज़रूर दिए हैं, लेकिन उन्होंने पूरी तरह कुछ साफ नहीं किया है. दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बात की.
गायकवाड़ ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं वास्तव में आभारी हूं. उनके अंडर 50 मैच खेलने में सक्षम होना. अगर मैं पहले मैच से इस सफर को देखूं, अब तक, उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोई अंतर नहीं है. वह विनम्र रहे हैं, बातचीत के लिए खुले हैं. हर बार, जब भी आप जाते हैं. मेरे पीछे उनका आत्मविश्वास है और मुझे पता है कि वह जो कुछ भी कह रहे हैं या मैं जाकर कुछ भी पूछ सकता हूं जो मैं चाहता हूं. यह वही है जो मैं इस माहौल में एक युवा होने के नाते चाहता था,”
चेन्नई से दूसरे ओपनर डेवोन कॉन्वे ने भी धोनी के बारे मे बात की. कॉन्वे ने कहा, “उन्होंने इतना क्रिकेट खेला है, बहुत सम्मान. अगर इतने बड़े व्यक्ति से आपको समर्थन हासिल है और वह आप पर विश्वास करता हैं, तो इससे एक खिलाड़ी के रूप में आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. उम्मीद करता हूं कि यह उनका आखिरी सीज़न न हो.”
‘वह पांच साल और खेल रहे हैं’
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर डेवोन कॉन्वे की बात पर रुतुराज गायकवाड़ प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, “वह पांच साल और खेल रहे हैं.” इस पर कॉन्वे ने कहा, “उसके पास कम से कम पांच साल हैं, उनका घुटना अच्छा है. उनका होना बहुत अच्छा है और घरेलू प्रशंसक उन्हें देखने के लिए उत्साहित होंगे.”
ये भी पढ़ें...
MI vs SRH: मुंबई ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, हैदराबाद ने उमरान को प्लेइंग 11 में दी जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)