IPL 2023: जडेजा के सामने मैच के दौरान 'तलवारबाजी' करने लगे वॉर्नर, वीडियो में देखें IPL 2023 का सबसे फनी मॉमेंट
Most Funny Moment Of IPL 2023: चेन्नई और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में इस सीज़न का सबसे फनी मॉमेंट देखने को मिला. इस पल में रवींद्र जडेजा और डेविड वॉर्नर आमने-सामने रहे.
Most Funny Moment In IPL 2023: आईपीएल 2023 का 67वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 77 रनों से जीत अपने नाम की. इस मैच में IPL 2023 का सबसे फनी मॉमेंट देखने को मिला. यह वाक़या दूसरी पारी के दौरान हुआ. इस घटना का वीडियो IPL के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया.
यह मूमेंट दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर के बीच देखने को मिला. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि डेविड वॉर्नर रन लेने के लिए भागते हैं और गेंद चेन्नई के स्टार फील्डर रवींद्र जडेजा के हाथ में होती है. जडेजा के हाथ में गेंद देख पहले तो वॉर्नर रन लेने से हिचकिचाते हैं.
वॉर्नर रन पूरा करने के लिए दौड़ते हैं. इसी बीच जडेजा थ्रो करते हैं. हालांकि, उनका थ्रो स्टंप पर नहीं लगता और दूसरी ओर निकल जाता है. इसके बाद दूसरी छोर से चेन्नई का दूसरा फील्डर गेंद पकड़ता है और वॉर्नर फिर रन लेने की कोशिश में रहते हैं, लेकिन गेंद को हाथ में देख वो आधी क्रीज़ पर खड़े रहते हैं और थ्रो फिकने तक वापस आ जाते हैं.
गेंद एक बार फिर रवींद्र जडेजा के हाथ में चली जाती है. अब जडेजा और वॉर्नर के बीच मज़ाक देखने को मिलता है. जडेजा वॉर्नर को गेंद दिखाते हैं और थ्रो नहीं फेंकते हैं. इसी बीच वॉर्नर हाथ में ही बल्ला घुमाने लगते हैं. इसके बाद वो रन नहीं लते हैं और इस तरह से पूरा वाक़या होता है. इसको आप वाकई आईपीएल 2023 का सबसे फनी मॉमेंट कहे सकते हैं.
The mind-games have hit a new high here in Delhi 😃#TATAIPL | #DCvCSK | @imjadeja | @davidwarner31
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
Watch the Warner 🆚 Jadeja battle here 🎥🔽 pic.twitter.com/o5UF6U2sAY
चेन्नई की ओर से हुई ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली. टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे ने 52 गेंदों में 87 और रुतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें...