CSK vs DC: चेन्नई के खिलाफ हार के बाद बेहद निराश दिखे दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक
David Warner: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में दिल्ली को हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी निराश दिखाई दिए.
David Warner's Reaction: आईपीएल 2023 का 55वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक में खेला गया, जिसमें CSK ने 27 रनों से बाज़ी मारी. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रनों तक ही पहुंच सकी. इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी निराश दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि टीम से कहां चूक हुई.
डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, “तीन विकेट गंवाना हमें भारी पड़ा. हमने पहले ही ओवर में एक विकेट खो दिया था. हमारी सलामी जोड़ी महत्वपूर्ण है. हमने एक विकेट रन आउट से गंवाया. हमने विकेट दे दिए. अपने अपने ऊपर बहुत अधिक दवाब डाला. वह एक चेज करने लायक टोटल था. संक्षेप में कहें तो हमें पहले छह ओवर अच्छे चाहिए थे.”
वॉर्नर ने आगे बताया कि कैसे उनकी टीम को अच्छी चीज़ें करनी चाहिए थीं, लेकिन वो कर नहीं पाए. दिल्ली के कप्तान ने आगे कहा, “हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके. हमें अलग-अलग चीजों की कोशिश करने की जरूरत थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. जब आपको वाइड हाफ-ट्रैकर्स मिलती है तो आप उसको कवर की तरफ नहीं मार सकते. हमें उन वाइड हाफ-ट्रैकर्स के साथ बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था.”
नाकाम रहे दिल्ली के बल्लेबाज़
रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से लगभग सभी बल्लेबाज़ा नाकाम दिखाई दिए. टीम की ओर से रीली रोसो ने 35 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा मनीष पांडे ने 27 रन बनाए. वहीं बाकी बल्लेबाज़ 25 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इसमें पांच बल्लेबाज़ दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंचे. यहां तक खुद कप्तान डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इस तरह से दिल्ली 168 रनों का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम हुई.
ये भी पढ़ें...
CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे जडेजा, बताया चेपॉक में जीत का मंत्र!