CSK vs DC: 'मेरी भूमिका ज्यादा गेंद खेलने की नहीं है, बल्कि...', दिल्ली के खिलाफ जीत के धोनी ने दिया बड़ा बयान
CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 9 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली थी. धोनी ने अभी तक इस सीजन 200 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
![CSK vs DC: 'मेरी भूमिका ज्यादा गेंद खेलने की नहीं है, बल्कि...', दिल्ली के खिलाफ जीत के धोनी ने दिया बड़ा बयान IPL 2023 CSK vs DC MS Dhoni Says His job is to hit a few deliveries Don't Make Him Run A Lot CSK vs DC: 'मेरी भूमिका ज्यादा गेंद खेलने की नहीं है, बल्कि...', दिल्ली के खिलाफ जीत के धोनी ने दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/11/bb5886cc94379f4e804b7c04f661ccb31683783465168582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023: महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक इस सीजन सिर्फ 47 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए हैं. धोनी का इस दौरान स्ट्राइक रेट 204 का रहा है. धोनी की बल्लेबाजी को देखने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने की भी सलाह दी है. अब धोनी ने यह साफ कर दिया कि उनकी भूमिका ज्यादा गेंदे खेलने की नहीं बल्कि कम गेंदों में अधिक रन बनाने की है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रनों से जी दर्ज की. इस जीत के साथ अब सीएसके की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है. दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने कहा कि इस पिच पर दूसरी पारी में पिच से अधिक टर्न देखने को मिला. हमारे स्पिनर अन्य गेंदबाजों की तुलना में अधिक सीम उपयोग करते हैं. हालांकि हमें यह नहीं पता था कि इस पिच पर पर्याप्त स्कोर क्या होगा. मैं चाहता हूं कि हमारे गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने की कोशिश करें ना कि हर गेंद पर विकेट लेने के बारे में सोचें.
'मैंने टीम को पहले ही बता दिया कि मैं क्या करना चाहता हूं'
धोनी ने इस सीजन में अपनी भूमिका को लेकर कहा कि मैंने टीम को पहले ही इस बारे में बता दिया कि मैं क्या करना चाहता हूं. मुझे अधिक मत दौड़ाओ, मैं कुछ गेंदें ही खेलना चाहता हूं. यह योजना अभी तक कारगर साबित हुई है और मैं भी इससे खुश हूं.
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी क्रम को लेकर धोनी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इस मैच में रवींद्र जडेजा और मोईन अली को बल्लेबाजी का मौका मिला. इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों को इससे पहले किसी न किसी मैच में बैटिंग मिल चुकी थी. अब टूर्नामेंट अंतिम चरण में जा रहा और ऐसे में आपके सभी खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार होने चाहिए.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)