DC vs CSK Playing XI: आईपीएल 2023 का 55वां लीग मैच आज (10 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिय में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा. इस मैच के ज़रिए चेन्नई अपना 12वां, दिल्ली 11वां मैच खेलेगी. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं, आइए जानते हैं.  


इस मैच को जीतकर चेन्नई प्लेऑफ के और करीब जाना चाहेगी, वहीं दिल्ली मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने की कोशिश करेगी. IPL 2023 में यह दोनों के बीच पहली भिड़ंत होगी. वहीं दोनों टीमों के आखिरी मैच की बात जाए तो दोनों ही टीमें विजयी रही हैं. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी, जबकि दिल्ली ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया था. ऐसे में दोनों ही टीमें अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर दिख सकती हैं. 


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- 


पहले बल्लेबाज़ी- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.


बाद में बल्लेबाज़ी- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.


इम्पैक्ट प्लेयर्स- अंबाती राडयू, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधु. 


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


पहले बल्लेबाज़ी- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद. 


बाद में बल्लेबाज़ी- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, मनीष पांडे, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.


इमपैक्ट प्लेयर्स- ललित यादव, अमन हकीम खान, अभिषेक पूरल, प्रियम गर्ग, सफराज़ खान. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: ‘मुंबई इंडियंस का असली खजाना है...’, आरसीबी के खिलाफ सूर्या की मैच जिताऊ पारी पर दिग्गजों ने दिए रिएक्शन