CSK vs GT Probable Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें IPL 2023 के फाइनल में पहुंची हैं. दोनों के बीच यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी. इस मैच के लिए गुजरात की टीम में राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल और डेविड मिलर के रूप में चार विदेशी प्लेयर्स लगभग तय हैं.
वहीं चेन्नई की टीम डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी उतार सकती है. कॉन्वे बतौर ओपनर अच्छी लय में हैं, जबकि महीश तीक्षणा स्पिन विभाग अच्छे से संभाल रहे हैं और पथिराना डेथ ओवर्स में कारगर साबित हो रहे हैं. इसके अलावा गुजरात के विदेशी खिलाड़ियों में राशिद खान और नूर अहमद अपनी स्पिन फिरकी पर बल्लेबाज़ों को नचा रहे हैं और तेज़ गेंदबाज़ जोशुआ लिटिल फॉस्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में अच्छा काम कर रह हैं. वहीं डेविड मिलर फिनिशर का किरदार अदा करेंगे.
हालांकि ऐसी संभावना कम ही है कि गुजरात या चेन्नई की प्लेइंग इलेवन मे बदलाव देखने को मिले. दोनों ही टीमें अपनी-अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ भी उतर सकती हैं. ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले बल्लेबाज़ी- शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल.
बाद में बल्लेबाज़ी- शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स- साई सुदर्शन, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर, मोहित शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले बल्लेबाज़ी- डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, अंबाती राडयू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना, तुषार देशपांडे.
पहले गेंदबाज़ी- डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना, तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर्स- अंबाती रायडु, मिचेल सैंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह.
ये भी पढ़ें...