MS Dhoni And Rinku Singh: आईपीएल 16 का 61वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 14 मई, रविवार को चेपॉक में खेला गया था. इस मैच में कोलकाता ने शानदार जीत अपने नाम की थी. रनों का पीछा करने उतरी केकेआर की ओर से रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेल टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाने में मदद की. इस जीत के बाद रिंकू सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जर्सी पर ऑटोग्राफ मिला. 


मैच के बाद रिंकू सिंह ने एमएस धोनी से ऑटोग्राफ लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी जा रहे होते हैं, इतने में रिंकू सिंह जर्सी लेकर ऑटोग्राफ के लिए उनके पास पहुंच जाते हैं. धोनी ने उनकी जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया. 


रिंकू के साथ केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी जर्सी लेकर एमएस धोनी के पास आए. माही ने वरुण चक्रवर्ती को भी जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया. वरुण ने माही की जर्सी नंबर सात पर ऑटोग्राफ लिया. दोनों ही खिलाड़ियों के लिए यह मूमेंट बेहद खास रहा. 






चेन्नई ने घरेलू मैदान पर खेला आखिरी मैच 


चेन्नई ने आईपीएल 16 में 14 में से 13 लीग मैच खेल लिए हैं. वहीं टीम ने घरेलू मैदान पर अपने सभी मैच खेल लिए. केकेआर के खिलाफ चेन्नई ने घरेलू मैदान पर इस सीज़न का आखिरी मैच खेला था.  


रिंकी और नितीश राणा ने जिताया मैच 


रनों का पीछा करते हुए केकेआर की ओर से कप्तान नितीश राणा और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. नितीश राणा 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 57* रनों पर नाबाद रहे. वहीं, रिंकू सिंह ने 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 76 गेंदों में 99 रन जोड़े थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: क्या खत्म हो गया है विराट कोहली और गौतम गंभीर का झगड़ा? इस ट्वीट के बाद लगे कयास