(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK vs LSG Best Dream 11: चेन्नई और लखनऊ मैच की ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम इलेवन, इसे बनाएं कप्तान
CSK vs LSG Best Dream 11, IPL 2023: आईपीएल का छठा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एमम चिदंबरम स्टेडियम में आज (3 अप्रैल) शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
CSK vs LSG Best Dream 11 Prediction: आईपीएल 2023 का छठा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज यानी 3 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपनी पहली जीत तलाश करेगी. दोनों ही टीमों में शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. फैंटसी गेम्स खेलने वालों के मन में इस मैच को लेकर सवाल होगा कि आखिर किन 11 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करें. यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा.
इस खिलाड़ी को बना सकते हैं कप्तान
इस मैच में आप लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कप्तान केएल राहुल के साथ ओपनिंग आने वाले काइल मेयर्स को अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं. पिछले मैच में मेयर्स ने 192 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. ऐसे में काइल मेयर्स आपकी फैंटसी टीम के लिए अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं.
उपकप्तानी के लिए बेहतर विकल्प हैं ये खिलाड़ी
आप अपनी फैंटसी टीम का उपकप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बना सकते हैं. भले ही गुजरात के खिलाफ पहले मैच में वो नाकाम रहे हों, लेकिन जड्डू इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में वो आपके परफेक्ट उपकप्तान हो सकते हैं.
वहीं टीम में बल्लेबाज़ के रूप में आप लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, चेन्नई के स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड़, और शिवम दुबे को चुन सकते हैं. विकेकीपिंग में महेंद्र सिंह धोनी अच्छा ऑपशन हो सकते हैं. शानदार विकेटकीपिंग के साथ धोनी मैच में फिनिशिंग टच भी दे सकते हैं. ऑलराउंडर्स में जडेजा के साथ मार्क स्टोयनिस और बेन स्टोक्स हो सकते हैं. गेंदबाज़ी में आप मार्क वुड, राशिद खान और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल कर सकते हैं.
ऐसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम इलेवन
केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, काइल मेयर्स (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), मार्कस स्टोयनिस, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, रवि बिश्नोई और जयदेव उनादकट.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आयूष बडोनी, निकोलस पूरन, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट.
चेन्नई सुपर किंग्स- डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), दीपर चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर.
ये भी पढ़ें...
पाकिस्तान के बॉलर उसामा मीर पर चढ़ा बैटिंग का खुमार, एक ओवर में जड़ दिए 34 रन, देखें Video