IPL 2023: एमएस धोनी ने चेपॉक में लगाया गगनचुंबी छक्का..., तो स्टैंड में झूम उठे फैंस, देखें Video
MS Dhoni: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में एमएस धोनी पुराने अवतार में दिखे. इस दौरान उन्होंने लगातार 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर चेपॉक में मौजूद फैंस का मनोरंजन किया.
IPL 2023, MS Dhoni Sixes Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का छठा मैच 3 अपैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. चेपॉक में हुए इस मुकाबले को चेन्नई की टीम 12 रन से जीतने में सफल रही. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रन का विशाल स्कोर बनाया. वहीं लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन बना सकी. चेन्नई के लिए भले ही ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू और मोईन अली ने उम्दा प्रदर्शन किया हो. लेकिन आकर्षण का केंद्र कप्तान एमएस धोनी रहे. स्टेडियम में मौजूद लोकल फैंस उनके लिए पागल दिखे. मैदा पर हर तरफ धोनी-धोनी की गूंज थी.
धोनी के छक्कों पर झूम उठे फैंस
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में एमएस धोनी आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने पहले छक्का थर्डमैन के ऊपर से लगाया. जबकि दूसरी गेंद पर उन्होंने मिड विकेट के ऊपर से गगनचुंबी छक्का लगाया. इस दौरान काफी देर तक गेंद हवा में तैरती रही. धोनी का यह दर्शनीय छक्का देख पूरे स्टेडियम में बैठे दर्शक खुशी से झूम उठे. उनके लगातार दो छक्के देखने के बाद पूरे स्टेडियम में धोनी-धोनी की गूंज सुनाई दे रही थी. वहीं डग आउट में बैठे सीएसके के खिलाड़ियों ने कप्तान के छक्के देख उनका खड़े होकर स्वागत किया.
1426 दिन बाद हुआ आईपीएल मैच
यह चेन्नई के लोकल क्राउड के लिए ऐतिहासिक दिन था. 1426 दिन के बाद पहली बार चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मैच खेला गया. वहां के स्थानीय दर्शक एमएस धोनी को देखने के लिए उतावले दिखे. कोविड-19 के चलते बीते चार साल में चुन्नई में कोई आईपीएल मैच नहीं खेला गया था. इस दौरान एमएस धोनी ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने आते ही लगातार 2 छक्के लगाकर स्टेडियम में हजारों की तादाद में मौजूद दर्शोकों का मनोरंजन किया. वह 3 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: